ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज की जयंती: वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'भारतीय राजनीति में उनका योगदान अहम' - SUSHMA SWARAJ JAYANTI

दिगवंत भाजपा नेता सुषमा स्वराज की जयंती पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें याद किया.

वीरेंद्र सचदेवा ने सुषमा स्वराज को याद किया.
वीरेंद्र सचदेवा ने सुषमा स्वराज को याद किया. (Etv Bharat)
author img

By IANS

Published : Feb 14, 2025, 4:55 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जयंती पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि उनका भारतीय राजनीति में अहम योगदान था. "सुषमा स्वराज भारतीय राजनीति का बहुत बड़ा सितारा थीं. उन्होंने अपने व्यवहार, योग्यता और प्रतिभा से भारतीय राजनीति में बहुत अहम योगदान दिया. उनकी जयंती पर हम कई सेवा के कार्यक्रम चला रहे हैं."

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा,"सुषमा स्वराज ने अपनी मेहनत से भारतीय राजनीति में जो अपना स्थान बनाया है, वह अद्वितीय है. उनकी जयंती पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं. भारतीय राजनीति में वह बहुत बड़ा नाम हैं." साथ ही उन्होंने दिल्ली में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा और शपथ ग्रहण पर कहा कि समय आने पर दोनों ही प्रश्नों के जवाब मिल जाएंगे.

आतिशी के दावे पर प्रतिक्रिया: सचदेवा ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के उस दावे पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें 8 फरवरी के बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लगातार बिजली कटने की शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं सुबह बता चुका हूं कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी को जनता ने ठुकरा दिया, लेकिन अभी उनके झूठे प्रबंधन से वह प्रचार बंद नहीं हुआ है. वह जानबूझकर प्लान शटडाउन की बात कह रही हैं. इस बात की हमें जानकारी मिली है. उस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं."

बिजली कटौती को लेकर ये बोलीं थी आतिशी: आतिशी ने दावा किया था कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार बिजली कट रही है. उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को सैनिक एन्क्लेव, मोहन गार्डन में 4 घंटे तक बिजली नहीं थी, जबकि 8 फरवरी की रात 12 बजे से सनलाइट कॉलोनी, आश्रम में पूरी रात बिजली कटी रही. 10 फरवरी को राधेपुर, ईस्ट दिल्ली में 2 घंटे का पावर कट हुआ. वहीं, विकासपुरी केजी2 इलाके में 4 घंटे तक बिजली नहीं थी. इसके अलावा, 11 फरवरी को मल्कागंज इलाके में 5 घंटे तक बिजली गुल रही. 12 फरवरी को तिलक नगर में 1 घंटे का पावर कट हुआ, जबकि उत्तम नगर में पूरी रात बिजली नहीं थी. आतिशी ने इन घटनाओं को लेकर चिंता जताई और बिजली कटौती को लेकर सवाल खड़े किए.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा? तारीख को लेकर आ गया नया अपडेट
  2. "BJP का इरादा काम करने का नहीं, दिल्ली को लूटने का है" भाजपा सरकार बनने से पहले आतिशी का एक और आरोप
  3. "तीन दिन में दिल्लीवालों को एहसास हुआ चुनाव में गलती हो गई" जानिए पूर्व CM आतिशी ने क्यों कहा ऐसा ?

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जयंती पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि उनका भारतीय राजनीति में अहम योगदान था. "सुषमा स्वराज भारतीय राजनीति का बहुत बड़ा सितारा थीं. उन्होंने अपने व्यवहार, योग्यता और प्रतिभा से भारतीय राजनीति में बहुत अहम योगदान दिया. उनकी जयंती पर हम कई सेवा के कार्यक्रम चला रहे हैं."

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा,"सुषमा स्वराज ने अपनी मेहनत से भारतीय राजनीति में जो अपना स्थान बनाया है, वह अद्वितीय है. उनकी जयंती पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं. भारतीय राजनीति में वह बहुत बड़ा नाम हैं." साथ ही उन्होंने दिल्ली में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा और शपथ ग्रहण पर कहा कि समय आने पर दोनों ही प्रश्नों के जवाब मिल जाएंगे.

आतिशी के दावे पर प्रतिक्रिया: सचदेवा ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के उस दावे पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें 8 फरवरी के बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लगातार बिजली कटने की शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं सुबह बता चुका हूं कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी को जनता ने ठुकरा दिया, लेकिन अभी उनके झूठे प्रबंधन से वह प्रचार बंद नहीं हुआ है. वह जानबूझकर प्लान शटडाउन की बात कह रही हैं. इस बात की हमें जानकारी मिली है. उस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं."

बिजली कटौती को लेकर ये बोलीं थी आतिशी: आतिशी ने दावा किया था कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार बिजली कट रही है. उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को सैनिक एन्क्लेव, मोहन गार्डन में 4 घंटे तक बिजली नहीं थी, जबकि 8 फरवरी की रात 12 बजे से सनलाइट कॉलोनी, आश्रम में पूरी रात बिजली कटी रही. 10 फरवरी को राधेपुर, ईस्ट दिल्ली में 2 घंटे का पावर कट हुआ. वहीं, विकासपुरी केजी2 इलाके में 4 घंटे तक बिजली नहीं थी. इसके अलावा, 11 फरवरी को मल्कागंज इलाके में 5 घंटे तक बिजली गुल रही. 12 फरवरी को तिलक नगर में 1 घंटे का पावर कट हुआ, जबकि उत्तम नगर में पूरी रात बिजली नहीं थी. आतिशी ने इन घटनाओं को लेकर चिंता जताई और बिजली कटौती को लेकर सवाल खड़े किए.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा? तारीख को लेकर आ गया नया अपडेट
  2. "BJP का इरादा काम करने का नहीं, दिल्ली को लूटने का है" भाजपा सरकार बनने से पहले आतिशी का एक और आरोप
  3. "तीन दिन में दिल्लीवालों को एहसास हुआ चुनाव में गलती हो गई" जानिए पूर्व CM आतिशी ने क्यों कहा ऐसा ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.