जयपुर: राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से महिला और पुरुषों की टीमों ने भाग लिया है. मणिपुर से भी महिलाओं की टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंची है. मणिपुर में पिछले कुछ समय से स्थिति काफी बिगड़ी हुई है, जिसका असर खेलों पर भी पड़ा है. मणिपुर वॉलीबॉल संघ की उपाध्यक्ष मधुबाला ने बताया कि मणिपुर में दो समुदाय के बीच संघर्ण से हालात बिगड़ रहे हैं. वे लोगों को पकड़कर मार रहे हैं और ड्रोन के जरिए बमबारी कर रहे हैं, जिसके कारण खेलों में भी रुकावट आई है.
हवाई यात्रा से पहुंचे जयपुर : मधुबाला ने कहा कि सरकार द्वारा हालात सुधारने की कोशिशें नाकाम रही हैं, जिससे खिलाड़ी और अन्य लोग लगातार परेशानी का सामना कर रहे हैं. कई बार तो खाने के लिए चावल तक नहीं मिल पाते और सर्दियों में स्थिति और खराब हो जाती है. ऐसे में मणिपुर के खिलाड़ी बेहद मुश्किलों के बावजूद जयपुर पहुंचने में सफल हो पाए हैं. मधुबाला ने यह भी बताया कि मणिपुर से जयपुर पहुंचने के लिए बस यात्रा करना बहुत जोखिम भरा था, इसलिए हवाई यात्रा ही एकमात्र विकल्प था. इस स्थिति के कारण पिछले कुछ समय से मणिपुर में खेलों का आयोजन नहीं हो सका, जिससे खिलाड़ियों की तैयारी भी प्रभावित हुई है.
इसे भी पढ़ें- सीकर में 16 एकड़ में बनेगी शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी, खिलाड़ियों को मिलेगा विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर
बता दें कि इस सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में 62 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 34 पुरुष और 28 महिला टीमों ने भाग लिया है. यह टूर्नामेंट 13 जनवरी तक चलेगा. भारतीय वॉलीबॉल संघ की एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली टीमों का चयन आगामी 38वीं राष्ट्रीय खेलों के लिए किया जाएगा, जो 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होंगे.