हैदराबाद: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपने एक अपकमिंग फोन लॉन्च का ऐलान किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि एप्पल अपना एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है. इस पोस्ट के जरिए कंपनी के एक अपकमिंग प्रोडक्ट का टीज़र और लॉन्च डेट भी मेंशन की गई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह टीज़र और लॉन्च डेट एप्पल के अपकमिंग फोन iPhone SE 4 का ही है. आइए हम आपको एप्पल के इस नए टीज़र के बारे में बताते हैं.
टिम कुक ने रिलीज़ किया टीज़र
टिम कुक ने कुछ घंटे पहले अपने 'एक्स' अकाउंट के जरिए एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में 7 सेकंड का एक टीज़र दिखाई दे रहा है, जिसमें एप्पल का लोगो ग्लो करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस टीज़र के साथ टिम कुक ने लिखा है कि, "हमारे परिवार में एक नए सदस्य से मिलने के लिए तैयार हो जाइए. बुधवार, 19 फरवरी, एप्पल लॉन्च."
Get ready to meet the newest member of the family.
— Tim Cook (@tim_cook) February 13, 2025
Wednesday, February 19. #AppleLaunch pic.twitter.com/0ML0NfMedu
एप्पल के सीईओ द्वारा किए गए इस टीज़र पोस्ट से यह पता चलता है कि एप्पल कंपनी 19 फरवरी 2025, बुधवार को अपना एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. हालांकि, टिम कुक ने अपने पोस्ट में किसी भी डिवाइस या अपकमिंग प्रोडक्ट का नाम मेंशन नहीं किया है, लेकिन पिछले कई रिपोर्ट्स के जरिए हमें पता है कि एप्पल अपने आईफोन के एसई लाइनअप की नई जनरेशन फोन को लॉन्च करने वाली है.
ऐसे में हमारा अनुमान है कि एप्पल 19 फरवरी को ही iPhone SE 4 को लॉन्च करने वाली है. अगर आप टिम कुक के पोस्ट पर गौर करें तो उन्होंने एप्पल इकोसिस्टम के सबसे नए सदस्य (The Newest Member) पर फोकस किया है, इससे ऐसा लगता है कि कंपनी 19 फरवरी को सिर्फ एक ही प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स का भी मानना है कि कंपनी iPhone SE 4th Gen को लॉन्च करने वाली है. ऐसे में टिम कुक ने शायद अपने इसी फोन का टीज़र रिलीज़ करके लॉन्च डेट का ऐलान किया है.
iPhone SE 4 के संभावित फीचर्स
बहरहाल, iPhone SE 4 के फीचर्स की बात करें तो इसका एक डमी यूनिट लीक हुआ था, जिससे पता चला था कि फोन का डिजाइन iPhone 14 की तरह होने वाला है. हाल ही में फोन का एक केस भी गलती से लीक हुआ था, जिससे फोन का डिजाइन पता चला था. फोन दिखने में iPhone 14 के बेस मॉडल की तरह हो सकता है, जिसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, सिंगल बैक कैमरा लेंस, ग्लास फिनिश और एप्पल इंटेलीजेंस (Apple Intelligence) वाले एप्पल के लेटेस्ट A18 Chipset का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि कुछ महीने पहले लॉन्च हुए एप्पल के लेटेस्ट फोन iPhone 16 में भी दिया गया था.
ये भी पढ़ें: