जयपुर. विश्व जागृति मिशन (विजामि) के संस्थापक और देश के जाने-माने आध्यात्मिक संत आचार्य सुधांशु महाराज प्रयागराज महाकुंभ में विशेष साधना के बाद दो दिन गुलाबी नगरी जयपुर प्रवास पर रहेंगे. उनका जयपुर में दो दिन (15 व 16 फरवरी) को दिव्य भक्ति सत्संग होगा. जिसमें वे श्रद्धालुओं को धर्म, अध्यात्म और ज्ञान की त्रिवेणी में गोते लगाते हुए जीवन की दशा और दिशा को संवारने के मंत्र सिंखाएंगे. आचार्य सुधांशु महाराज के जयपुर में 15 और 16 फरवरी को होने वाले दिव्य भक्ति सत्संग में शामिल होने के लिए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से उनके भक्त जयपुर पहुंचेंगे. विश्व जागृति मिशन के जयपुर मंडल के प्रधान मदनलाल अग्रवाल ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में साधना के दौरान गुरुदेव ने विश्व जागृति मिशन के तहत देश में 10 नए गुरुकुल स्थापित करने का नव संकल्प लिया है. इनमें से दो गुरुकुल मुरादाबाद और कोलकाता में स्थापित करने की घोषणा की गई है.
दो दिन आशीर्वचन, श्रद्धालुओं को देंगे दीक्षा : उन्होंने बताया कि आचार्य सुधांशु महाराज शनिवार को जयपुर पहुंचेंगे. आदर्श नगर में बीस दुकान स्थित सोमश्वर महादेव मंदिर परिसर के आश्रम में शाम 4 से 6 बजे तक श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे. अगले दिन रविवार को सुधांशु महाराज के सानिध्य में जवाहर नगर के सेक्टर-4 में स्थित एमपीएस स्कूल के तक्षशिला ऑडिटोरियम में दिव्य भक्ति सत्संग के दो विशेष सत्रों का आयोजन सुबह 10 से 12 और शाम 4 से 6 बजे तक होगा. कार्यक्रम में 'पहले आओ-पहले स्थान पाओ' के आधार पर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा. आचार्य सुधांशु महाराज रविवार दोपहर 12 बजे तक्षशिला ऑडिटोरियम में नए श्रद्धालुओं को दीक्षा भी देंगे.
पढ़ें: श्याम बाबा के कीर्तन में झूम उठे भक्त, बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया विशेष श्रृंगार
जयपुर में संचालित हैं यह प्रकल्प : जयपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण दास गंगवानी, महामंत्री दिनेश गुप्ता, सचिव द्वारका प्रसाद मुटरेजा, संगठन सचिव हेम कुमार भार्गव, संगठन मंत्री पीआर खुराना, जीवन संचेतना अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा, आचार्य विष्णु कुमार शर्मा, फूल मुटरेजा, इंदु भार्गव और दिलीप हीरारमानी ने जयपुर में चलाए जा रहे 'परिवार जोड़ो अभियान', 'बाल संस्कार केंद्र', 'साप्ताहिक पारिवाारिक सत्संग', स्वास्थ्य केंद्र और योगा एवं प्राणायाम क्लासेज, नारी अभ्युदय अभियान, युवा अभ्युदय अभियान तथा आनंदमय जीवन सीनियर सिटीजन क्लब जैसे प्रकल्पों के माध्यम से सामाजिक चेतना, व्यक्तित्व विकास और देश सेवा की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.
विश्व जागृति मिशन के देश में 80 आश्रम : जयपुर मंडल के आचार्य मोहनलाल शास्त्री ने बताया कि आचार्य सुधांशु महाराज द्वारा 1991 में विश्व जागृति मिशन की स्थापना की गई. इसके बाद देश में 80 से अधिक आश्रमों की शृंखला के माध्यम से देश और समाज सेवा के प्रकल्पों को नियमित संचालन किया जा रहा है. देश और विदेश में लाखों श्रद्धालु गुरुदेव से दीक्षा प्राप्त कर चुके है और वे निरंतर विश्व जागृति मिशन के कार्यक्रमों से जुड़कर सेवाकार्यों में जुटे हैं.