हैदराबाद: लग्जरी SUV निर्माता कंपनी Jeep India ने अपनी Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 वेरिएंट को एक बार फिर भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने इस वेरिएंट को 36.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है. बता दें कि जब SUV को पहली बार लॉन्च किया गया था, तब यह वेरिएंट मौजूद था, लेकिन पिछले साल के आखिर में मामूली फेसलिफ्ट आने के बाद इसे लाइन-अप से हटा दिया गया था. देशभर में जीप डीलरशिप पर इस दोबारा लॉन्च किए गए वेरिएंट की बुकिंग शुरू हो गई है.
Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 की कीमत और फीचर्स
Merikdian Limited (O) AT 4x4 की कीमत इसके 4x2 AT समकक्ष से 2.3 लाख रुपये ज़्यादा है, जोकि 34.49 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है, वहीं टॉप-स्पेक Overland 4x4 वेरिएंट से 1.7 लाख रुपये कम है, जोकि 38.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.
जहां हायर-स्पेक Limited (O) ट्रिम में अब 4x4 तकनीक दी जा रही है, इसमें टेरेन मोड और हिल-डिसेंट असिस्ट भी दिया गया है. इस वेरिएंट में वो सब कुछ है, जो टॉप-स्पेक Overland वेरिएंट में है, हालांकि इसमें लेवल-2 ADAS सूट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और अन्य कुछ उपकरण नहीं हैं.
Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 का पावरट्रेन
इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें मौजूदा 2.0-लीटर डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 168bhp की पावर प्रदान करता है. इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि 4x2 फॉर्म में, Limited (O) में 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल ऑप्शन मिलता है.
2025 Jeep Meridian एक्सेसरी पैक
Jeep India ने Meridian SUV के लिए एक एक्सेसरी पैक भी पेश किया है, जो इसमें कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव करता है. इस एक्सेसरी पैकेज में बोनट और साइड पर डेकल्स, हेडलाइट्स के लिए क्रोम सराउंड और अंदर कस्टमाइज़ेबल एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है.
Jeep Meridian रेंज की कीमत मौजूदा समय में 24.99 लाख रुपये (बेस 5-सीट लॉन्गिट्यूड वेरिएंट के लिए) और टॉप-स्पेक Overland 4x4 वेरिएंट के लिए 38.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Skoda Kushaq, Volkswagen Tiguan और Hyundai Tucson जैसी कारों से होता है.