नई दिल्ली: नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने लूटपाट और घरों में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचा, कारतूस, लूटे हुए चार मोबाइल फोन और कार आदि बरामद किया है. एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर 58 में पुलिस ने जयपुरिया चौराहा सेक्टर 62 पर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. जिन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुके और भागने का प्रयास करने लगे. इसपर पुलिस ने उनका पीछ किया.
आरोपियों के पैर में लगी गोली: आरोपियों के भागते समय उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई. अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में लगी. इनकी पहचान हरजीत और अरुण (निवासी त्रिलोकपुरी) के रूप में हुई है.
विभिन्न जगहों पर 32 मुकदमे दर्ज: एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनका एक साथी शोएब घटना में प्रयुक्त कार लेकर खोड़ा तिराहे पर खड़ा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शोएब को गिरफ्तार कर उसके पास से कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में हरजीत के ऊपर पूर्व में विभिन्न जगहों पर 32 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अरुण के ऊपर 15 मुकदमे दर्ज हैं.
दिल्ली, नोएडा, उत्तराखंड के कई जगहों पर की वारदात: पूछताछ में हरजीत और शोऐब ने बताया कि उन्होंने चोरी की बाइक से 5 फरवरी को मयूर विहार फेस-3 रिहान पब्लिक स्कूल के पास से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया, जिसे गिरवी रख कर 90 हजार रुपये उन्होंने आपस में बांट कर खर्च कर दिये.
उत्तराखंड में करोड़ों की चोरी की थी योजना: बदमाशों की चैट से जानकारी मिली कि ये उत्तराखंड में किसी घर में चोरी करने की योजना बना रहे थे, जिसमें एक वृद्ध महिला और छोटी बच्ची रहती है. हरजीत पर 32 अरुण पर 15 और शोऐब पर 2 मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़े :