ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : सिलीगुड़ी इंटरसिटी ने लोकल ट्रेन को मारी टक्कर, बच्चों समेत 6 लोग घायल - TRAIN ACCIDENT

पश्चिम बंगाल के बामनहाट रेलवे स्टेशन पर सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ने खड़ी लोकल ट्रेन में टक्कर मार दी.

Siliguri Intercity collided with a stationary train from behind
सिलीगुड़ी इंटरसिटी ने खड़ी ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2025, 3:05 PM IST

कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के बामनहाट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा. बताया जाता है कि सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से अचानक खड़ी लोकल ट्रेन में टक्कर मार दी. हादसे में दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए.

दुर्घटना में लोकल ट्रेन का एक डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद लोकल ट्रेने को स्टेशन पर ही रोक दिया गया. यात्रियों ने शिकायत की कि सिलीगुड़ी जाने वाली 15468 सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन की दिशा बामनहाट रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बदली जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

हादसे में दो बच्चों सहित छह यात्री घायल हो गए. रेलवे पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए बामनहाट ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सुबह करीब सात बजे हुई इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर काफी संख्या में एकत्र हो गए.

यात्रियों ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को इस मामले में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए थी. हालांकि टक्कर के तुरंत बाद सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया. इस संबंध में एक यात्री बिमल चक्रवर्ती ने बताया, "आज स्टेशन पर इंजन चालू किया जा रहा था. उसी समय इंजन तेज गति से आ रही लोकल ट्रेन के डिब्बे से टकरा गया. इसमें कई लोग घायल हो गए." इस संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की वजह पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन से गर्भवती महिला को दिया धक्का, आरोपी गिरफ्तार

कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के बामनहाट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा. बताया जाता है कि सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से अचानक खड़ी लोकल ट्रेन में टक्कर मार दी. हादसे में दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए.

दुर्घटना में लोकल ट्रेन का एक डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद लोकल ट्रेने को स्टेशन पर ही रोक दिया गया. यात्रियों ने शिकायत की कि सिलीगुड़ी जाने वाली 15468 सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन की दिशा बामनहाट रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बदली जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

हादसे में दो बच्चों सहित छह यात्री घायल हो गए. रेलवे पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए बामनहाट ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सुबह करीब सात बजे हुई इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर काफी संख्या में एकत्र हो गए.

यात्रियों ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को इस मामले में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए थी. हालांकि टक्कर के तुरंत बाद सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया. इस संबंध में एक यात्री बिमल चक्रवर्ती ने बताया, "आज स्टेशन पर इंजन चालू किया जा रहा था. उसी समय इंजन तेज गति से आ रही लोकल ट्रेन के डिब्बे से टकरा गया. इसमें कई लोग घायल हो गए." इस संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की वजह पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन से गर्भवती महिला को दिया धक्का, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.