नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें का ऐलान हो चुका है, लेकिन 15 सदस्यीय स्क्वाड में बदलाव की अंतिम तारीख 12 फरवरी है. इससे पहले आईसीसी को सभी देश अपनी नई और बदलाव वाली टीमों की सूची भेज सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम में भी बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस अभी भी सवालों के घेरे में बनी हुई है. उनके ऊपर फैसला आज आने वाला है. उससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव किए हैं.
आकाश चोपड़ा ने भारत की 15 सदस्यीय टीम में यशस्वी जायसवाल के शामिल होने पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की फाइनल टीम में वापसी कराई है. उन्होंने कहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह फिट नहीं होते हैं, उनकी जगह पर सिराज को टीम में शामिल किया जाना चाहिए.
यशस्वी जायसवाल का कट सकता है चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता
चोपड़ा ने कहा, 'भारत का बल्लेबाजी क्रम तय लग रहा है. रोहित ने रन बनाना शुरू कर दिया है. शुभमन गिल हमारे उप-कप्तान हैं. वे अच्छी फॉर्म में हैं. विराट कोहली अंततः फॉर्म में लौट आएंगे. श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर हैं. नंबर 5 पर, चाहे केएल राहुल हों, ऋषभ पंत हों या अक्षर पटेल यह स्लॉट भी तय है. इन दोनों में से एक-राहुल या पंत-को बाहर रखना होगा. ऐसे में आपके पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज होगा. आपको यशस्वी जायसवाल की आवश्यकता नहीं होगी'.
मोहम्मद सिराज को मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में मौका
उन्होंने आगे कहा, 'आप बल्लेबाजी क्रम में बाएं-दाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन बनाए रखना चाहते थे. अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे. आपने अपना दांव खेला है और इसका उल्टा असर हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह की उपलब्धता अभी भी पक्की नहीं है. आप यशस्वी को नहीं खिला सकते. इसलिए, अगर आप उसे नहीं खिला सकते, तो उसे चैंपियंस ट्रॉफी में क्यों ले जाएं? मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज के खेलने की संभावना यशस्वी जायसवाल से ज्यादा है. मुझे मोहम्मद सिराज को शामिल किए जाने की प्रबल संभावना दिखती है, खासकर अगर आपको पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की जरूरत महसूस होती है'.