नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिली हार के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में जगह अनिश्चित लगने लगी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टेस्ट से संन्यास की खूब हवा उड़ी. इन सबके बीच भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सभी को चौंका दिया है, जिससे इस हरफनमौला खिलाड़ी के टी20I के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे हैं.
रविंद्र जडेजा ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसने इंटरनेट को हैरान कर दिया. जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी टेस्ट जर्सी की तस्वीर डाली और यह पोस्ट अब एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर खूब वायरल हो रही है. कई फैंस पूछ रहे हैं कि उस पोस्ट का क्या मतलब है, जबकि कुछ ने मान लिया कि जडेजा ने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है.
Ravindra Jadeja's Instagram story. 🌟🇮🇳 pic.twitter.com/vacB7do0HB
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 10, 2025
फैंस ने लगाए संन्यास के कयास
एक्स पर एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा, 'कोई संकेत है', जबकि एक फैन ने लिखा, 'हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू'. गौरतलब है कि स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर ने पिछले साल जून में भारत की विश्व कप खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट और वनडे में अभी खेल रहे हैं.
Is Ravindra Jadeja going to take retirement? 🤔 pic.twitter.com/PbJsCEgUK6
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) January 10, 2025
सिडनी टेस्ट वाली जर्सी की पोस्ट
जडेजा ने इस पोस्ट में सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन पहनी गई अपनी जर्सी की तस्वीर पोस्ट की है. यह जेन मैकग्राथ डे था और खिलाड़ियों ने सफेद किट पर पिंक कलर के फॉन्ट वाली किट पहनी थी. अनुभवी ऑलराउंडर ने दिन की शुरुआत से पहले ग्लेन मैकग्राथ को अपनी गुलाबी जर्सी भेंट भी की थी.
His Jersey 🤍🔥@imjadeja #ravindrajadeja pic.twitter.com/j4f3Fc1n4k
— Simran (@Jadeja_Fan_Girl) January 10, 2025
बीजीटी 2024 में खराब प्रदर्शन
जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में भारत की शर्मनाक हार के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा, वहीं जडेजा भी अपने खराब प्रदर्शन के बाद आलोचकों के निशाने पर आ गए. जडेजा ने 3 मैचों में केवल 4 विकेट लिए, जबकि बल्ले से 27 की औसत से 135 रन बनाए.
जडेजा के भविष्य पर जल्द होगा फैसला
बता दें कि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अनुभवी खिलाड़ी के प्रदर्शन की जांच की जा रही है और बीसीसीआई चयन समिति उनके भविष्य पर फैसला ले सकती है. इसमें कहा गया है कि चयनकर्ता अब खिलाड़ी से आगे देखना चाहते हैं.
BGT is going to be the last series for one of the two seniors.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 3, 2024
Virat Kohli, Rohit Sharma, Ravindra Jadeja and Ravi Ashwin.
Who could be that senior? pic.twitter.com/lNPmrVYmX3
बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर 2027 के वनडे विश्व कप के लिए एक 'मजबूत आधार' बनाना चाहते हैं और वह 'कुछ और पहचाने गए खिलाड़ियों को मौका देने के इच्छुक हैं'.