ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले- हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार हैं - BHAGIRATH CHOUDHARY

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान कल्याण के लिए काफी काम किया, लेकिन आंदोलन केवल राजनीति बनकर रह गया है.

Bhagirath Chowdhary on farmers
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

जोधपुर : देश के कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि आंदोलन करने वाले किसानों से बात करने के लिए हम तैयार हैं. वो आएं तो सही, नहीं तो हमें बुला लें. हम तैयार हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, केवल राजनीति हो रही है. चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में किसान कल्याण के लिए जितना काम हुआ है, उतना अगर पिछली सरकारों ने किया होता तो किसानों का आज यह हाल नहीं होता.

चौधरी शुक्रवार को जोधपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के प्रदेश अधिवेशन में बतौर अतिथि शामिल होने जोधपुर आए थे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान कल्याण को लेकर सजग है. इन 10 सालों में कितनी फसलों की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बढ़ाई गई है, जिसका सीधा फायदा किसानों को हुआ है. चौधरी ने बताया कि 10 साल पहले बाजरे की एमएसपी 1425 रुपए थी, जो अब बढ़कर 2600 रुपए हो गई है. अगर पहले भी ऐसा काम होता, तो किसानों के हालात बहुत अच्छे होते.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री का बड़ा बयान (ETV Bharat Jodhpur)

विपक्ष पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि जो आज आंदोलन की बात कर रहे हैं, उन्होंने पहले कुछ क्यों नहीं किया ? केवल नारे दिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तो हर जिंस में एमएसपी बढ़ाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि किसान सशक्त और खुशहाल बनें.

All India National Teachers Federation
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- बिट्टू का बड़ा बयान, बोले- मोदी सरकार से किसान नाराज नहीं, केवल किसान नेता विदेशों से फंडिंग लेकर चला रहे प्रोपेगेंडा - Ravneet Singh Bittu Nomination

मेकॉले की शिक्षा ने किया नुकसान: केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि मेकॉले की शिक्षा नीति ने देश को नुकसान पहुंचाया है. हमारे महापुरुषों को भुला दिया गया. नालंदा और तक्षशिला इसके उदाहरण थे, जिनकी शिक्षा की ख्याति दूर-दूर तक फैली थी, लेकिन उनकी बातों को हटा दिया गया. अब देश में नई शिक्षा नीति को तेजी से लागू किया जा रहा है. शिक्षा को रोजगार का माध्यम बनाने के प्रयास हो रहे हैं.

जोधपुर : देश के कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि आंदोलन करने वाले किसानों से बात करने के लिए हम तैयार हैं. वो आएं तो सही, नहीं तो हमें बुला लें. हम तैयार हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, केवल राजनीति हो रही है. चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में किसान कल्याण के लिए जितना काम हुआ है, उतना अगर पिछली सरकारों ने किया होता तो किसानों का आज यह हाल नहीं होता.

चौधरी शुक्रवार को जोधपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के प्रदेश अधिवेशन में बतौर अतिथि शामिल होने जोधपुर आए थे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान कल्याण को लेकर सजग है. इन 10 सालों में कितनी फसलों की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बढ़ाई गई है, जिसका सीधा फायदा किसानों को हुआ है. चौधरी ने बताया कि 10 साल पहले बाजरे की एमएसपी 1425 रुपए थी, जो अब बढ़कर 2600 रुपए हो गई है. अगर पहले भी ऐसा काम होता, तो किसानों के हालात बहुत अच्छे होते.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री का बड़ा बयान (ETV Bharat Jodhpur)

विपक्ष पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि जो आज आंदोलन की बात कर रहे हैं, उन्होंने पहले कुछ क्यों नहीं किया ? केवल नारे दिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तो हर जिंस में एमएसपी बढ़ाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि किसान सशक्त और खुशहाल बनें.

All India National Teachers Federation
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- बिट्टू का बड़ा बयान, बोले- मोदी सरकार से किसान नाराज नहीं, केवल किसान नेता विदेशों से फंडिंग लेकर चला रहे प्रोपेगेंडा - Ravneet Singh Bittu Nomination

मेकॉले की शिक्षा ने किया नुकसान: केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि मेकॉले की शिक्षा नीति ने देश को नुकसान पहुंचाया है. हमारे महापुरुषों को भुला दिया गया. नालंदा और तक्षशिला इसके उदाहरण थे, जिनकी शिक्षा की ख्याति दूर-दूर तक फैली थी, लेकिन उनकी बातों को हटा दिया गया. अब देश में नई शिक्षा नीति को तेजी से लागू किया जा रहा है. शिक्षा को रोजगार का माध्यम बनाने के प्रयास हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.