ETV Bharat / bharat

बीकानेर में कैमल फेस्टिवल का आगाज, पहले दिन बना पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड - INTERNATIONAL CAMEL FESTIVAL

3 दिन तक चलने वाले कैमल फेस्टिवल का शुक्रवार को आगाज हो गया. पहले दिन ही 2025 फीट की पगड़ी बांधकर युवा ने किया कारनामा.

पवन व्यास ने बांधी सबसे लंबी पगड़ी
पवन व्यास ने बांधी सबसे लंबी पगड़ी (फोटो ईटीवी भारत बीकानेर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

बीकानेर. पूरी दुनिया में बीकानेर रसगुल्ला और भुजिया के लिए मशहूर है. लेकिन संस्कृति के लिहाज से भी बीकानेर काफी उन्नत है. यहां आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखता है. अंतर्राष्ट्रीय उत्सव के पहले दिन बीकानेर के एक युवा ने अब तक की सबसे लंबी पगड़ी बांधकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया.

2025 फीट की पगड़ी : पूर्व में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके बीकानेर के युवा पवन व्यास ने शहर की लक्ष्मीनाथ मंदिर में 2025 फीट लंबी पगड़ी बांधकर रिकॉर्ड कायम किया. पवन ने यह कारनामा महज 22 मिनट और 38 सेकंड में कर दिखाया. इस दौरान पगड़ी बांधने को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी वहां मौजूद रहे.

पवन व्यास (वीडियो ईटीवी भारत बीकानेर)

करीब 5 साल पहले 1475 फीट की पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बना चुके पवन ने कहा कि इस बार पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड नया बनाना था और साल 2025 के मुताबिक 2025 फीट की पगड़ी बांधने का दिमाग में आइडिया आया और नया करने की सोच के चलते इस काम को ऊंट उत्सव के पहले दिन अंजाम दिया.

पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (वीडियो ईटीवी भारत बीकानेर)

पढ़ें: ऊंट के शरीर पर फर कटिंग से उकेरा बाघिन 'मछली' से लेकर राजस्थान की रंगोली, कारीगरी देख हो जाएंगे हैरान

सबसे छोटी पगड़ी भी बांध चुके : गौरतलब है कि इससे पहले पवन व्यास हाथ की सभी अंगुलियों पर सबसे छोटा साफा बांधने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इस दौरान पवन व्यास ने कहा कि साफा राजस्थान की परंपरा और शान का प्रतीक है. इसलिए सबसे बड़ा साफा बांधने का ख्याल उनके मन में आया और उन्होंने आज इसे पूरा कर दिया. पवन के परिवार में उनके पिता, ताऊ और भाई भी साफा बांधने में सिद्धहस्त हैं. बीकानेर के किसी भी बड़े आयोजन और विवाह समारोह और त्योहार के मौके पर साफा बांधने को लेकर इनके परिवार की भागीदारी देखने को मिलती है.

बीकानेर. पूरी दुनिया में बीकानेर रसगुल्ला और भुजिया के लिए मशहूर है. लेकिन संस्कृति के लिहाज से भी बीकानेर काफी उन्नत है. यहां आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखता है. अंतर्राष्ट्रीय उत्सव के पहले दिन बीकानेर के एक युवा ने अब तक की सबसे लंबी पगड़ी बांधकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया.

2025 फीट की पगड़ी : पूर्व में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके बीकानेर के युवा पवन व्यास ने शहर की लक्ष्मीनाथ मंदिर में 2025 फीट लंबी पगड़ी बांधकर रिकॉर्ड कायम किया. पवन ने यह कारनामा महज 22 मिनट और 38 सेकंड में कर दिखाया. इस दौरान पगड़ी बांधने को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी वहां मौजूद रहे.

पवन व्यास (वीडियो ईटीवी भारत बीकानेर)

करीब 5 साल पहले 1475 फीट की पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बना चुके पवन ने कहा कि इस बार पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड नया बनाना था और साल 2025 के मुताबिक 2025 फीट की पगड़ी बांधने का दिमाग में आइडिया आया और नया करने की सोच के चलते इस काम को ऊंट उत्सव के पहले दिन अंजाम दिया.

पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (वीडियो ईटीवी भारत बीकानेर)

पढ़ें: ऊंट के शरीर पर फर कटिंग से उकेरा बाघिन 'मछली' से लेकर राजस्थान की रंगोली, कारीगरी देख हो जाएंगे हैरान

सबसे छोटी पगड़ी भी बांध चुके : गौरतलब है कि इससे पहले पवन व्यास हाथ की सभी अंगुलियों पर सबसे छोटा साफा बांधने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इस दौरान पवन व्यास ने कहा कि साफा राजस्थान की परंपरा और शान का प्रतीक है. इसलिए सबसे बड़ा साफा बांधने का ख्याल उनके मन में आया और उन्होंने आज इसे पूरा कर दिया. पवन के परिवार में उनके पिता, ताऊ और भाई भी साफा बांधने में सिद्धहस्त हैं. बीकानेर के किसी भी बड़े आयोजन और विवाह समारोह और त्योहार के मौके पर साफा बांधने को लेकर इनके परिवार की भागीदारी देखने को मिलती है.

Last Updated : 4 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.