नई दिल्ली : क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन पिछले साल नवंबर में आयोजित किया गया था, जिसमें सभी 10 फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम फाइनल कर ली थी. अब बस दर्शकों को इंतजार आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने का है.
आईपीए को आयोजित कराने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक आईपीएल 2025 के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने प्रमुख मैचों की तारीखें फ्रैंचाइजी के साथ शेयर की हैं.
22 मार्च से होगी IPL 2025 की शुरुआत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी. आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.
🚨 FIRST MATCH OF IPL 2025 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 13, 2025
- KKR takes on RCB on March 22nd at Eden Gardens...!!!!! [Cricbuzz] pic.twitter.com/MOGV7puMsj
आईपीएल 2025 के प्रमुख मैचों की तारीखें
आईपीएल 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी अपने अभियान की शुरुआत घरेलू मैदान (राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम) से करेगी. वे रविवार, 23 मार्च को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोपहर में शुरू होने वाला यह मुकाबला इस सीजन में SRH के लिए पहला होम मैच होगा.
IPL 2025 UPDATES (Cricbuzz):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 13, 2025
- RCB Vs KKR on 22nd March.
- SRH Vs RR on 23rd March.
- RR Vs KKR on 26th and RR Vs CSK on 30th March in Guwahati.
- Dharamshala likely to host 3 matches.
- Qualifier 1 & Eliminator in Hyderabad.
- Final on 25th May in Kolkata. pic.twitter.com/Rp3vhkpi1w
वहीं, पिछले सीजन की तरह आईपीएल 2025 में भी गुवाहाटी, राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरा होम स्टेडियम रहेगा. रॉयल्स वहां 2 मैच खेलेंगे, जिसमें 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से उनका सामना होगा.
हैदराबाद और कोलकाता में होंगे प्लेऑफ मुकाबले
हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा, जबकि क्वालीफायर 2 और फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे.
UPDATES ON IPL 2025. [Cricbuzz]
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 13, 2025
First match - Kolkata.
Qualifier 1 - Hyderabad.
Eliminator - Hyderabad.
Qualifier 2 - Kolkata.
Final - Kolkata. pic.twitter.com/tx3mCLIKkO
25 मई को होगा ग्रैंड फाइनल
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2025 का फाइनल मैच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में 25 मई को खेला जाएगा.
BCCI ने प्रसारकों के अनुरोध पर आईपीएल की तारीख में बदलाव किया
12 जनवरी को मुंबई में विशेष आम बैठक (एसजीएम) के बाद, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संकेत दिया था कि आईपीएल 2025, 23 मार्च से शुरू होगा. हालांकि, बीसीसीआई ने तब से शेड्यूल में बदलाव किया है. सूत्रों के अनुसार आईपील को शनिवार को शुरू करने का बदलाव प्रसारकों के अनुरोध पर किया गया था. अगले कुछ दिनों में आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है.
🚨 BIG UPDATES ON IPL 2025: (Cricbuzz).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 13, 2025
- First Match, RCB vs KKR.
- Second Match, SRH vs RR.
- Final on 25th May at Eden Gardens.
- Qualifier 1 in Hyderabad.
- Eliminator in Hyderabad.
- CSK vs RR at Guwahati. pic.twitter.com/i0uL7IEgSt
आईपीएल 2025 के वेन्यू
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
- एम चिन्नास्वानी स्टेडियम, बेंगलुरु
- इकाना स्टेडियम, लखनऊ
- मुल्लांपुर स्टेडियम, मोहाली
- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
- ईडन गार्डन, कोलकाता
- राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
- बारसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी
- एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला