हैदराबाद: ग्लोबल आइकन राम चरण ने रिबेल स्टार प्रभास की पर्सनल लाइफ के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. अनस्टॉपबल विद एनबीके सीजन 4 में अपनी नई फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रमोशन के दौरान राम चरण ने प्रभास की शादी के बारे में खुलासा किया. इस खबर सनसनी मचा दी है. शो के दौरान राम चरण प्रभास की होने वाली दुल्हन के बारे में और भी कई खुलासे किए है.
'गेम चेंजर' की रिलीज से पहले राम चरण अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए नंदमुरी बालकृष्ण के चैट शो अनस्टॉपबल विद एनबीके सीजन 4 में गए थे. इस दौरान होस्ट नंदमुरी ने राम चरण से कई सवाल किए. इस दौरान राम चरण ने बताया कि उनके दोस्त प्रभास शादी करने वाले हैं. रिबेल स्टार आंध्र प्रदेश के गणपवरम की एक लड़की से शादी करने के लिए तैयार हैं.
Then : Orey Charanuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuu 😍😍
— ahavideoin (@ahavideoIN) January 3, 2025
Now : Oy Darlinguuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuu 🫠🫠
A mega surprise awaits in today's episode at 7 PM.😎#UnstoppablewithNBKS4 #Balakrishna #Ramcharan #Prabhas pic.twitter.com/OsarduJCKH
राम चरण ने नंदमुरी बालकृष्ण के साथ खुलकर बातचीत करते हुए यह खास जानकारी साझा की. इसके अलावा उन्होंने प्रभास की शादी के बारे में और अधिक जानकारी की ओर संकेत दिया. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट से प्रभास के फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. वहीं, कई यूजर ने इस खबर को फेक बताया है. कुछ यूजर्स ने लकी लेडी के बारे में भी पूछा और हैरानी जताते हुए कहा कि क्या प्रभास अपनी बाहुबली को-स्टार अनुष्का शेट्टी के साथ शादी करने जा रहे हैं?
Prabhas💒👰🏻
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 10, 2025
बता दें, पिछले साल भी प्रभास की शादी की अफवाहें उड़ी थी. इस अफवाह को हवा तब मिली जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया और इसे 'किसी खास' की ओर इशारा किया था. बाद में, प्रभास ने हैदराबाद में 'कल्कि 2898 एडी' इवेंट के दौरान इस मामले पर अपना रुख साफ किया और शादी की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं इतना जल्द शादी नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं अपनी फैंस की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता'. उस दौरान उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन से जोड़ा जा रहा था.