दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा (वीडियो ईटीवी भारत दौसा) दौसा : जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें स्लीपर बस में सावर 30 से अधिक लोगों को चोट आई है. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दौसा पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस और प्राइवेट वाहनों की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. बता दें कि एक स्लीपर बस मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान दौसा जिले में नांगल राजावतान थाना इलाके के लाहडी का बास गांव के समीप एक ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी.
यात्रियों से भरी बस के दौसा में परखच्चे उड़े (फोटो ईटीवी भारत दौसा) गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया :दौसा जिला अस्पताल के डॉक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. कुछ घायल अपने स्तर पर ही नोएडा और दिल्ली उपचार के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर संख्या 148 पर पहले कोहरे के कारण एक ट्रक में पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी. दोनों वाहनों की टक्कर होने के बाद बस भी पीछे से आ गई और वह भी ट्रेलर में पीछे से घुस गई.
पढ़ें.तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत
हादसे के समय बस में सवार लोग सो रहे थे :इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस के अनुसार जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त बस में मौजूद अधिकतर लोग नींद में थे. ऐसे में अचानक हुए हादसे के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद नांगल राजावतान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके अलावा दौसा से एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. इस दौरान करीब पांच गाड़ियों के जरिए घायलों को दौसा जिला अस्पताल लाया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया. अन्य घायल अपने स्तर पर दिल्ली और नोएडा इलाज के लिए रवाना हो गए.
उज्जैन महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु :एक साथ बड़ी संख्या में घायल आने की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त डॉक्टर और स्टाफ को भी तैनात किया गया था. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी चारुल गुप्ता भी जिला अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने बताया कि बस में सवार श्रद्धालु उज्जैन महाकाल के दर्शन कर दिल्ली की तरफ जा रहे थे. हादसा कोहरे के कारण हुआ है. हालांकि, फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से कुछ घायलों को रेफर किया गया है. अन्य का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.