चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई और दूसरा सलेम में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से संक्रमित दो मामले सामने आए हैं. पता चला है कि बुखार, सर्दी और खांसी के साथ अस्पतालों में भर्ती दो व्यक्तियों के नमूने HMPV से संक्रमित पाए गए हैं.
चीन से एक नया ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) दुनिया भर में फैल रहा है. जबकि बच्चे इस संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं.देश में अब तीन मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से दो केस कर्नाटक के बेंगलुरु में और एक गुजरात के अहमदाबाद में पाया गया है.
बेंगलुरु में तीन महीने और आठ महीने के शिशु में और अहमदाबाद में दो महीने के शिशु में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की पुष्टि हुई है. ICMR ने पुष्टि की है कि, बच्चा HMPV से संक्रमित है. वहीं, 3 महीने के बच्चे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं ,8 महीने के बच्चे का इलाज चल रहा है.
तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि इन सबके बीच चेन्नई और सलेम में एक-एक मामले में एचएमपीवी का पता चला है. विभाग के अधिकारी द्वारा जारी बयान के अनुसार, वायरस से संक्रमित दोनों लोगों की हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निरंतर निगरानी में हैं. तमिलनाडु में 2 मामले सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: 'भारत के लिए HMPV कोई नया वायरस नहीं', कुछ राज्यों में खसरा, तीव्र दस्त रोग, मलेरिया का प्रकोप