ETV Bharat / bharat

नई वंदे भारत ट्रेन लॉन्च के लिए तैयार, 4 घंटे में पूरा होगा उदयपुर से अहमदाबाद का सफर - VANDE BHARAT EXPRESS TRAIN

Indian Railways: अहमदाबाद-हिम्मतनगर-उदयपुर रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद यात्री अधिक आरामदायक सफर का अनुभव कर सकेंगे.

Ahmedabad-Udaipur Vande Bharat Express Train set to launch Soon Indian Railways
नई वंदे भारत ट्रेन लॉन्च के लिए तैयार, 4 घंटे में पूरा होगा उदयपुर से अहमदाबाद का सफर (File Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2025, 11:04 PM IST

हैदराबाद: इंडियन रेलवे जल्द नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है. अहमदाबाद और उदयपुर को जोड़ने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च के लिए तैयार है. यह नई सेवा अहमदाबाद-हिम्मतनगर-उदयपुर रूट पर चलेगी. रेल लाइन पर सफल विद्युतीकरण के बाद जनवरी के अंत या फरवरी तक इसके चालू होने की उम्मीद है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद यात्री इस रूट तेज और अधिक आरामदायक सफर का अनुभव कर सकेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताकि, नई वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. यह राजस्थान के उदयपुर से सुबह 6:10 बजे शुरू होगी और सुबह 10:25 बजे गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेगी, जिसमें हिम्मतनगर में दो मिनट का स्टॉप होगा. इसी तरह वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5:45 बजे रवाना होगी और रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगा. अहमदाबाद में इस ट्रेन का संचानल असरवा रेलवे स्टेशन से होगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ एसी चेयर कार कोच
रिपोर्ट के मुताबिक, नए डिजाइन वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ एसी चेयर कार कोच होंगे, जिससे यात्रियों को प्रीमियम अनुभव मिलेगा. अहमदाबाद और उदयपुर के बीच यात्रा का समय लगभग चार घंटे होगा, जबकि सड़क मार्ग से यह यात्रा पांच घंटे में पूरी होती है.

यह ट्रेन सेवा मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, क्योंकि यह ट्रेन अहमदाबाद के एयरपोर्ट तक सुविधाजनक पहुंच भी प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी... इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, टिकट बुकिंग शुरू

हैदराबाद: इंडियन रेलवे जल्द नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है. अहमदाबाद और उदयपुर को जोड़ने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च के लिए तैयार है. यह नई सेवा अहमदाबाद-हिम्मतनगर-उदयपुर रूट पर चलेगी. रेल लाइन पर सफल विद्युतीकरण के बाद जनवरी के अंत या फरवरी तक इसके चालू होने की उम्मीद है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद यात्री इस रूट तेज और अधिक आरामदायक सफर का अनुभव कर सकेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताकि, नई वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. यह राजस्थान के उदयपुर से सुबह 6:10 बजे शुरू होगी और सुबह 10:25 बजे गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेगी, जिसमें हिम्मतनगर में दो मिनट का स्टॉप होगा. इसी तरह वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5:45 बजे रवाना होगी और रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगा. अहमदाबाद में इस ट्रेन का संचानल असरवा रेलवे स्टेशन से होगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ एसी चेयर कार कोच
रिपोर्ट के मुताबिक, नए डिजाइन वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ एसी चेयर कार कोच होंगे, जिससे यात्रियों को प्रीमियम अनुभव मिलेगा. अहमदाबाद और उदयपुर के बीच यात्रा का समय लगभग चार घंटे होगा, जबकि सड़क मार्ग से यह यात्रा पांच घंटे में पूरी होती है.

यह ट्रेन सेवा मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, क्योंकि यह ट्रेन अहमदाबाद के एयरपोर्ट तक सुविधाजनक पहुंच भी प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी... इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, टिकट बुकिंग शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.