नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी मैदान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी करीब 14 चुनावी सभाओं को संबोधित कर सकते हैं. इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई है. दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के लिए सिर्फ योगी ही नहीं, बल्कि हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी चुनावी प्रचार के लिए दिल्ली में हैं.
योगी की चुनावी सभा पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा कि योगी की रैली का कोई असर नहीं होगा, दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कामों की तुलना करें, तो इसका कोई असर नहीं होगा. राम मंदिर पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर वे भगवान राम के जीवन से जुड़े दस सिद्धांतों को समझा सकते हैं तो बताएं. ये सभी नकली राम भक्त हैं, हम राम के सच्चे भक्त हैं.
Delhi: On UP CM Yogi Adityanath's rally in Delhi, AAP candidate from Patparganj Assembly seat, Avadh Ojha says, " there will be no impact. when compared to the work done by the chief minister of delhi and the delhi government for the public, there will be no impact" pic.twitter.com/T4IRhh74zf
— IANS (@ians_india) January 22, 2025
''भगवान राम ने एक राजा के रूप में अपना राजपाट छोड़ दिया और एक संन्यासी के रूप में वन गए और प्रभु श्री राम बनकर लौटे. वह सभी के लिए आदर्श हैं. हर प्राणी को जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, और सभी को तपस्या और संघर्ष से गुजरना पड़ता है. इसलिए, ये सिद्धांत किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं हैं, ये सभी के लिए हैं.''-अवध ओझा, AAP प्रत्याशी
Delhi: AAP candidate from Patparganj assembly seat, Avadh Ojha says, " if they can explain the ten principles related to lord ram's life, these are all fake ram followers; we are the true followers of ram... the principle of "teej" (festival) equals "tyaag" (renunciation) plus… pic.twitter.com/2kOgAeAdpI
— IANS (@ians_india) January 22, 2025
पटपड़गंज विधानसभा पर किस तरह का समर्थन मिल रहा है, इस सवाल पर अवध ओझा ने कहा कि लोगों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा पर उन्होंने कहा कि मुसलमान कांग्रेस की तरफ नहीं देखेगा. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: