ETV Bharat / bharat

ख्वाजा की दरगाह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेश की चादर, गरीब नवाज को लेकर कही ये बड़ी बात - AJMER URS 2025

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से पेश की गई चादर.

Ajmer Urs 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से पेश की गई चादर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 7:11 PM IST

अजमेर : विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 813वां उर्स परवान पर चढ़ने लगा है. देश के कई बड़े सियासतदानों की ओर से दरगाह में चादर पेश करने का दौर जारी है. इसी क्रम में रविवार को दरगाह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से चादर पेश की गई. वहीं, अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान रविवार को चादर लेकर दरगाह पहुंचे. ख्वाजा की मजार पर चादर पेश करने के बाद उन्होंने मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. इसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया.

दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने बताया कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए चादर सौंपी थी. साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज के देश-दुनिया में चाहने वालों के लिए उन्होंने अपना संदेश भी भेजा. उन्होंने बताया कि रविवार को जयपुर से वो चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए.

Ajmer Urs 2025
दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने पेश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर (ETV BHARAT AJMER)

इसे भी पढ़ें - ओवैसी का तंज, प्रधानमंत्री की चादर से अब कोई फायदा नहीं, जख्मों पर नहीं लगेगा मरहम - ASADUDDIN OWAISI TAUNTS

रक्षा मंत्री का संदेश : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में लिखा कि महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स का आयोजन चल रहा है. इसमें देश-दुनिया से श्रद्धालु शामिल होने के लिए अजमेर शरीफ आ रहे हैं. ख्वाजा ने दुनिया को आपसी भेदभाव भुलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का संदेश दिया है.

अजमेर : विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 813वां उर्स परवान पर चढ़ने लगा है. देश के कई बड़े सियासतदानों की ओर से दरगाह में चादर पेश करने का दौर जारी है. इसी क्रम में रविवार को दरगाह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से चादर पेश की गई. वहीं, अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान रविवार को चादर लेकर दरगाह पहुंचे. ख्वाजा की मजार पर चादर पेश करने के बाद उन्होंने मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. इसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया.

दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने बताया कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए चादर सौंपी थी. साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज के देश-दुनिया में चाहने वालों के लिए उन्होंने अपना संदेश भी भेजा. उन्होंने बताया कि रविवार को जयपुर से वो चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए.

Ajmer Urs 2025
दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने पेश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर (ETV BHARAT AJMER)

इसे भी पढ़ें - ओवैसी का तंज, प्रधानमंत्री की चादर से अब कोई फायदा नहीं, जख्मों पर नहीं लगेगा मरहम - ASADUDDIN OWAISI TAUNTS

रक्षा मंत्री का संदेश : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में लिखा कि महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स का आयोजन चल रहा है. इसमें देश-दुनिया से श्रद्धालु शामिल होने के लिए अजमेर शरीफ आ रहे हैं. ख्वाजा ने दुनिया को आपसी भेदभाव भुलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का संदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.