ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: सऊदी अरब में फंसे कश्मीरी इंजीनियर की जयशंकर से मदद की गुहार - JK MP RUHULLAH JAISHANKAR

श्रीनगर के सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने विदेश मंत्री जयशंकर से सऊदी अरब में कश्मीरी इंजीनियर की हिरासत के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.

Kashmiri Engineer's Detention in Saudi Arabia
सऊदी अरब में फंसा जम्मू-कश्मीर का इंजीनियर (ETV Bharat Urdu Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2025, 2:01 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को पत्र लिखकर अब्दुल रफी बाबा के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. रफी श्रीनगर के सौरा का रहने वाला एक कश्मीरी इंजीनियर है. वह पिछले चार सालों से सऊदी अरब में कैद है. कैद करने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सऊदी अरब में फंसे कश्मीरी नागरिक की हिरासत के संबंध में विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखकर तत्काल मदद की मांग की. उन्होंने व्यक्ति की रिहाई और सुरक्षित घर वापसी में तेजी लाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. उन्होंने आशा जताई कि विदेश मंत्रालय शीघ्र कांसुलर सहायता सुनिश्चित करेगा.

ईटीवी भारत ने एक फरवरी को पीड़ित परिवार के हवाले से खबर प्रकाशित किया था. 36 वर्षीय अब्दुल रफी बाबा को उनके परिवार के अनुसार उनके कार्यस्थल से उठाया गया और बाद में सऊदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एक मार्च, 2020 को यह खबर उनके परिवार तक पहुंची थी.

तब से उनका परिवार हताश होकर जवाब खोज रहा है. हर दरवाजा खटखटा रहा है, अंतहीन पूछताछ कर रहा है, और एक जगह से दूसरी जगह भाग रहा है. परिवार सिर्फ ये जानने के लिए बेताव है कि उनका हालचाल कैसा है और ठिकाना कहां है.

इस बीच जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (जेकेएसए) ने भी विदेश मंत्री को पत्र लिखकर बाबा की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है. जेकेएसए के अध्यक्ष नासिर खुहमी ने कहा, 'हमने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर कश्मीरी इंजीनियर अब्दुल रफी बाबा के संबंध में हस्तक्षेप करने की मांग की है. वे सऊदी अरब की जेल में अनिश्चित स्थिति का सामना कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'हमने उनसे बाबा की रिहाई सुनिश्चित करने, निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने और जल्द से जल्द उनके लाने की सुविधा के लिए सभी राजनयिक चैनलों का पता लगाने का अनुरोध किया है.'

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: 4 सालों से मासूमों को इंजीनियर पिता के सऊदी की जेल से छूटने का इंतजार

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को पत्र लिखकर अब्दुल रफी बाबा के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. रफी श्रीनगर के सौरा का रहने वाला एक कश्मीरी इंजीनियर है. वह पिछले चार सालों से सऊदी अरब में कैद है. कैद करने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सऊदी अरब में फंसे कश्मीरी नागरिक की हिरासत के संबंध में विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखकर तत्काल मदद की मांग की. उन्होंने व्यक्ति की रिहाई और सुरक्षित घर वापसी में तेजी लाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. उन्होंने आशा जताई कि विदेश मंत्रालय शीघ्र कांसुलर सहायता सुनिश्चित करेगा.

ईटीवी भारत ने एक फरवरी को पीड़ित परिवार के हवाले से खबर प्रकाशित किया था. 36 वर्षीय अब्दुल रफी बाबा को उनके परिवार के अनुसार उनके कार्यस्थल से उठाया गया और बाद में सऊदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एक मार्च, 2020 को यह खबर उनके परिवार तक पहुंची थी.

तब से उनका परिवार हताश होकर जवाब खोज रहा है. हर दरवाजा खटखटा रहा है, अंतहीन पूछताछ कर रहा है, और एक जगह से दूसरी जगह भाग रहा है. परिवार सिर्फ ये जानने के लिए बेताव है कि उनका हालचाल कैसा है और ठिकाना कहां है.

इस बीच जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (जेकेएसए) ने भी विदेश मंत्री को पत्र लिखकर बाबा की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है. जेकेएसए के अध्यक्ष नासिर खुहमी ने कहा, 'हमने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर कश्मीरी इंजीनियर अब्दुल रफी बाबा के संबंध में हस्तक्षेप करने की मांग की है. वे सऊदी अरब की जेल में अनिश्चित स्थिति का सामना कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'हमने उनसे बाबा की रिहाई सुनिश्चित करने, निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने और जल्द से जल्द उनके लाने की सुविधा के लिए सभी राजनयिक चैनलों का पता लगाने का अनुरोध किया है.'

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: 4 सालों से मासूमों को इंजीनियर पिता के सऊदी की जेल से छूटने का इंतजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.