नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बुधवार को एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है. यह धमकी नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को ईमेल भेज कर दी गई. स्कूल की तरफ से तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई और ऐहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली कराया गया. फिर, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दश्ते ने स्कूल में जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि, जांच के दौरान स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है.
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि धमकी भरा ईमेल स्कूल प्रबंधन को मिला था. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. स्कूल में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. फिलहाल, साइबर टीम द्वारा ईमेल की जांच की जा रही है. डीसीपी ये भी कहा कि दिल्ली में चुनाव हो रहा है. ऐसे में नोएडा में इस तरीके से माहौल बिगाड़ने की कोशिश थी. ईमेल की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी की खबर फैलते ही अभिवाहक स्कूल के बाहर जमा होने लगे. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया और बताया, इन अफवाहों पर ध्यान ना दें. पुलिस ने बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड के साथ स्कूलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. स्कूल में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. स्कूल में क्लासेज़ फिर से आरंभ हो गई है.
पूर्व में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली हैं धमकियां: इससे पहले भी समय-समय पर दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही है. लेकिन जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. बीते साल 18 दिसंबर को बिसरख थाना क्षेत्र के पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल में करीब 9:29 बजे पर स्कूल की ईमेल पर एक मेल आया था. उस मेल में स्कूल को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. फिर उसके 10 मिनट बाद 9:39 पर एक दूसरा मेल आया और उसमें बताया गया कि पहले मेल में जो सूचना दी गई है, वह फर्जी है.
ये भी पढ़ें:
- DELHI SCHOOLS BOMB THREAT: PANIC था मकसद, घबराएं नहीं, धमकाने वालों पर जल्द एक्शन-दिल्ली पुलिस
- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एहतियातन सभी स्कूलों को बंद किया गया, जांच जारी
- दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल का रूसी कनेक्शन!, LG ने मांगी रिपोर्ट
- ग्रेटर नोएडा में स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 10 मिनट बाद सूचना को बताया फर्जी