ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव: पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों ने पहली बार किया मतदान - PAKISTANI HINDU REFUGEES

दिल्ली के इस बार के चुनाव में पहली बार पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों ने मतदान किया.

Delhi Election
दिल्ली चुनाव (ANI)
author img

By PTI

Published : Feb 5, 2025, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए मतदान में पाकिस्तान के 186 हिंदू शरणार्थियों ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिल्ली के मजनू का टीला स्थित एक मतदान केंद्र पर रेशमा नामक महिला ने मतदान किया. रेशमा (50) ने अपने जीवन में पहली बार मतदान किया. उन्होंने केवल एक उम्मीदवार को चुनने के लिए, बल्कि अपने परिवार के भविष्य के लिए भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

पाकिस्तान से आए 186 हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत भारतीय नागरिकता मिली. पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी समुदाय के अध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी ने उम्मीद जताई की अब उनका संघर्ष कम हो जाएगा.

उन्होंने कहा, “अब हमें लगातार अपना स्थान नहीं बदलना पड़ेगा. हमें अंततः स्थायी घर और आजीविका का एक स्थिर साधन मिल जाएगा.’’ सोलंकी ने कहा कि हमारे समुदाय के लोग मतदान करने के लिए इतने उत्साहित थे कि वे मजनू का टीला स्थित मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े थे. शरणार्थियों को मजनू का टीला में रहने की जगह दी गई है.

चंद्रमा ने भावुक होते हुए कहा, ‘‘मैं यहां 17 साल से रह रही हूं लेकिन आज पहली बार मुझे सचमुच ऐसा महसूस हो रहा है कि अब मैं हिंदुस्तान का हिस्सा हूं.’’ पाकिस्तान के हिंदू धार्मिक उत्पीड़न से बचकर दशकों से भारत में शरण ले रहे हैं. कई लोग दिल्ली के मजनू का टीला में अस्थायी आश्रयों में रहने लगे और दिहाड़ी मजदूरी करने लगे.

पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों में 27 वर्षीय यशोदा को सबसे पहले भारत की नागरिकता मिली थी और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का भी मौका मिला था. आज मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़ी यशोदा अपनी खुशी नहीं रोक पाईं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई साल दिहाड़ी मजदूरी करके गुज़ारे हैं और जीने के लिए संघर्ष किया है. अब जब हमारे पास भारतीय नागरिकता है तो हमें अब उम्मीद है कि हमें उचित नौकरी, घर और सम्मानजनक जीवन मिलेगा.’’

केंद्र सरकार ने पिछले साल 11 मार्च को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के कार्यान्वयन की घोषणा की थी, जिसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों – हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई को भारत की नागरिकता प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त हो गया.

फरीदाबाद से मजनू का टीला के मतदान केंद्र पर वोट डालने आईं 23 वर्षीय मैना के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया था. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं मतदान केंद्र में गई तो मुझे नहीं पता था कि वोट कैसे देना है या कौन सी पार्टी किसका प्रतिनिधित्व करती है. लेकिन एक बार जब मैंने बटन दबाया तो मुझे बदलाव महसूस हुआ कि आखिरकार मुझे आवाज मिली.’’

भारत के इन नए नागरिकों के लिए मतदान करना केवल नागरिक कर्तव्य नहीं था बल्कि यह इस बात की घोषणा करता है वे अंततः नागरिक हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव: AAP या BJP... किसकी बनेगी सरकार? आ गए एग्जिट पोल के अनुमान

नई दिल्ली : दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए मतदान में पाकिस्तान के 186 हिंदू शरणार्थियों ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिल्ली के मजनू का टीला स्थित एक मतदान केंद्र पर रेशमा नामक महिला ने मतदान किया. रेशमा (50) ने अपने जीवन में पहली बार मतदान किया. उन्होंने केवल एक उम्मीदवार को चुनने के लिए, बल्कि अपने परिवार के भविष्य के लिए भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

पाकिस्तान से आए 186 हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत भारतीय नागरिकता मिली. पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी समुदाय के अध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी ने उम्मीद जताई की अब उनका संघर्ष कम हो जाएगा.

उन्होंने कहा, “अब हमें लगातार अपना स्थान नहीं बदलना पड़ेगा. हमें अंततः स्थायी घर और आजीविका का एक स्थिर साधन मिल जाएगा.’’ सोलंकी ने कहा कि हमारे समुदाय के लोग मतदान करने के लिए इतने उत्साहित थे कि वे मजनू का टीला स्थित मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े थे. शरणार्थियों को मजनू का टीला में रहने की जगह दी गई है.

चंद्रमा ने भावुक होते हुए कहा, ‘‘मैं यहां 17 साल से रह रही हूं लेकिन आज पहली बार मुझे सचमुच ऐसा महसूस हो रहा है कि अब मैं हिंदुस्तान का हिस्सा हूं.’’ पाकिस्तान के हिंदू धार्मिक उत्पीड़न से बचकर दशकों से भारत में शरण ले रहे हैं. कई लोग दिल्ली के मजनू का टीला में अस्थायी आश्रयों में रहने लगे और दिहाड़ी मजदूरी करने लगे.

पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों में 27 वर्षीय यशोदा को सबसे पहले भारत की नागरिकता मिली थी और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का भी मौका मिला था. आज मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़ी यशोदा अपनी खुशी नहीं रोक पाईं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई साल दिहाड़ी मजदूरी करके गुज़ारे हैं और जीने के लिए संघर्ष किया है. अब जब हमारे पास भारतीय नागरिकता है तो हमें अब उम्मीद है कि हमें उचित नौकरी, घर और सम्मानजनक जीवन मिलेगा.’’

केंद्र सरकार ने पिछले साल 11 मार्च को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के कार्यान्वयन की घोषणा की थी, जिसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों – हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई को भारत की नागरिकता प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त हो गया.

फरीदाबाद से मजनू का टीला के मतदान केंद्र पर वोट डालने आईं 23 वर्षीय मैना के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया था. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं मतदान केंद्र में गई तो मुझे नहीं पता था कि वोट कैसे देना है या कौन सी पार्टी किसका प्रतिनिधित्व करती है. लेकिन एक बार जब मैंने बटन दबाया तो मुझे बदलाव महसूस हुआ कि आखिरकार मुझे आवाज मिली.’’

भारत के इन नए नागरिकों के लिए मतदान करना केवल नागरिक कर्तव्य नहीं था बल्कि यह इस बात की घोषणा करता है वे अंततः नागरिक हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव: AAP या BJP... किसकी बनेगी सरकार? आ गए एग्जिट पोल के अनुमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.