नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बुधवार को मद्रास और तेलंगाना हाई कोर्ट के पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में बुधवार को कॉलेजियम की बैठक हुई.
इस संबंध में कॉलेजियम द्वारा जारी बयान के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने पांच फरवरी, 2025 को अपनी बैठक में मद्रास हाई कोर्ट में मौजूदा समय में अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत न्यायमूर्ति वेंकटचारी लक्ष्मीनारायणन और न्यायमूर्ति पेरियासामी वडामलाई को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
वहीं एक अन्य बयान में कहा गया कि कॉलेजियम ने अतिरिक्त न्यायाधीशों - न्यायमूर्ति लक्ष्मी नारायण अलीशेट्टी, न्यायमूर्ति अनिल कुमार जुकांति और न्यायमूर्ति सुजाना कलसिकम को तेलंगाना हाई कोर्ट में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
बता दें कि इससे पहले जनवरी माह में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी.
प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अगुवाई में पांच न्यायाधीशों के कॉलेजियम ने बैठक में न्यायमूर्ति चंद्रन के नाम की सिफारिश की थी. न्यायमूर्ति चंद्रन को आठ नवंबर, 2011 को पहली बार केरल उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें- 'तमिलनाडु और उसके लोग, दोनों ही पीड़ित', सुप्रीम कोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण