ETV Bharat / state

CBSE बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से, सेंटर पर जाने से पहले स्टूडेंट्स पढ़ें ये जरूरी Guidelines - CBSE BOARD EXAM

CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. कोटा में 20618 विद्यार्थी AISSC और AISSCE की परीक्षा देंगे.

CBSE बोर्ड परीक्षा
CBSE बोर्ड परीक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2025, 2:00 PM IST

कोटा : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. इनको लेकर सीबीएसई ने विशेष गाइडलाइन भी जारी की है. कोटा में ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन (AISSC) और ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (AISSCE) की परीक्षाओं को 20,618 विद्यार्थी देंगे. इनमें सेकेंडरी स्तर 10वीं के 71 स्कूल के 7856 कैंडिडेट हैं, जबकि सीनियर सेकेंडरी लेवल 12वीं के 69 स्कूल के 12,762 कैंडिडेट हैं. सीबीएसई ने अब गाइडलाइंस जारी की है कि सभी प्रैक्टिकल एग्जाम 14 फरवरी के पहले पूरे कर लेने हैं, ताकि विद्यार्थियों को 15 फरवरी से एग्जाम में किसी तरह की असुविधा नहीं हो.

आधे घंटे पहले प्रवेश होगा बंद : सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ का कहना है कि कक्षा 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक होंगी. इसी तरह से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 से 1:30 तक होगा. वहीं, कैंडिडेट्स की एंट्री सुबह 9 से परीक्षा केंद्र पर हो जाएगी. 10 बजे तक लास्ट एंट्री दी जाएगी, यानी कि विद्यार्थी को एग्जाम समय के आधे घंटे पहले केंद्र में प्रवेश बंद हो जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए ही उन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

पढ़ें. CBSE : 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 फरवरी से शुरू होगा एग्जाम

सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. गौड़ का यह भी कहना कि सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वह अपने एग्जाम सेंटर के संबंध में पूरी जानकारी एडमिट कार्ड में देख लें. साथ ही परीक्षा के एक दिन पहले कैंडिडेट जाकर एग्जाम सेंटर को भी देख कर आएं, ताकि एग्जाम के दिन कोई हड़बड़ी व गफलत नहीं हो. ऐसा होने पर उनकी परीक्षा छूट सकती है. स्कूलों में नियमित स्टूडेंट्स के लिए यह आवश्यक है कि वह विद्यालय की यूनिफार्म और स्कूल आईडी लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाएं.

कोटा : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. इनको लेकर सीबीएसई ने विशेष गाइडलाइन भी जारी की है. कोटा में ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन (AISSC) और ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (AISSCE) की परीक्षाओं को 20,618 विद्यार्थी देंगे. इनमें सेकेंडरी स्तर 10वीं के 71 स्कूल के 7856 कैंडिडेट हैं, जबकि सीनियर सेकेंडरी लेवल 12वीं के 69 स्कूल के 12,762 कैंडिडेट हैं. सीबीएसई ने अब गाइडलाइंस जारी की है कि सभी प्रैक्टिकल एग्जाम 14 फरवरी के पहले पूरे कर लेने हैं, ताकि विद्यार्थियों को 15 फरवरी से एग्जाम में किसी तरह की असुविधा नहीं हो.

आधे घंटे पहले प्रवेश होगा बंद : सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ का कहना है कि कक्षा 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक होंगी. इसी तरह से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 से 1:30 तक होगा. वहीं, कैंडिडेट्स की एंट्री सुबह 9 से परीक्षा केंद्र पर हो जाएगी. 10 बजे तक लास्ट एंट्री दी जाएगी, यानी कि विद्यार्थी को एग्जाम समय के आधे घंटे पहले केंद्र में प्रवेश बंद हो जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए ही उन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

पढ़ें. CBSE : 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 फरवरी से शुरू होगा एग्जाम

सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. गौड़ का यह भी कहना कि सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वह अपने एग्जाम सेंटर के संबंध में पूरी जानकारी एडमिट कार्ड में देख लें. साथ ही परीक्षा के एक दिन पहले कैंडिडेट जाकर एग्जाम सेंटर को भी देख कर आएं, ताकि एग्जाम के दिन कोई हड़बड़ी व गफलत नहीं हो. ऐसा होने पर उनकी परीक्षा छूट सकती है. स्कूलों में नियमित स्टूडेंट्स के लिए यह आवश्यक है कि वह विद्यालय की यूनिफार्म और स्कूल आईडी लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.