कोटा: बुधवार को कोटा में शहर जिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था. यह आयोजन कोटा दक्षिण ब्लॉक ए और बी के अध्यक्षों ने रखा था. दोनों ने आरोप लगाया है कि जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने उन्हें कार्यालय की चाबी नहीं दी. इसके चलते उन्हें कार्यक्रम कार्यालय के बाहर सड़क पर ही करना पड़ा है.
हालांकि, जिला कांग्रेस कमेटी में नवनियुक्त पदाधिकारी में संख्या सबसे ज्यादा है, लेकिन कार्यक्रम में सम्मानित होने के लिए सभी पदाधिकारी नहीं पहुंचे. ब्लॉक अध्यक्षों ने कार्यालय के बाहर ही इनको सम्मानित किया. जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि कार्यक्रम आयोजित करने वालों ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी. वे चाहते तो कार्यालय सचिव से चाबी ले जा सकते थे.
कार्यालय के बाहर किया सम्मान: मामले के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ए के अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी और बी के अध्यक्ष जयेश श्रृंगी ने आज जिला कांग्रेस कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारी का सम्मान समारोह कोटड़ी रोड स्थित शहर जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर पर रखा था. आरोप है कि कार्यालय की चाबी नहीं मिलने के चलते समारोह कार्यालय के बाहर ही आयोजित करना पड़ा, जहां पर नए पदाधिकारी का सम्मान किया गया.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप: इस दौरान इन कांग्रेस नेताओं ने जमकर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी की खैर ली. उन पर कांग्रेस विरोधी गतिविधियों का आरोप भी लगाया. नवनियुक्त पदाधिकारी अनुराग गौतम ने कहा कि इस तरह से कार्यालय नहीं देना गलत परंपरा है, जबकि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का कार्यालय पर अधिकार है और कार्यकर्ताओं से ही पार्टी बनती है. जिला अध्यक्ष को ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शालिनी गौतम ने कहा कि नई सोच से ब्लॉक अध्यक्षों ने कार्यक्रम रखा था, लेकिन कार्यालय नहीं मिलने के चलते बाहर ही में यह कार्यक्रम करना पड़ा. यह पार्टी के लिए दुख का विषय है. उन्होंने रविंद्र त्यागी पर पार्टी विरोधी विचारधारा का भी आरोप लगा दिया.