जयपुरः भर्ती परीक्षाओं में बढ़ती अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति के कारण अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. 1 अप्रैल से 31 मार्च 2026 के बीच बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यदि दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें अगला कोई भी फॉर्म भरने के लिए 750 रुपए की पेनल्टी जमा करानी होगी. आगे भी यदि वो अनुपस्थित रहता है तो पेनल्टी दोगुनी देनी होगी.
राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं को भर्ती परीक्षाओं में बड़ी राहत देते हुए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की थी, लेकिन युवा बेरोजगारों की लापरवाही परीक्षा कराने वाली एजेंसियों पर भारी पड़ रही है. बीते 2 साल में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी की ओर से करीब 15 भर्ती परीक्षा में औसतन 70 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे. ऐसे में अब अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों पर पेनल्टी लगाने का प्रावधान किया जा रहा है.
बोर्ड मीटिंग में आज एक बड़ा निर्णय लिया गया। अब जो आवेदक एक financial year (यानी 1.4.25 से 31.3.26) की बोर्ड की कोई भी दो परीक्षाओं के आवेदन कर परीक्षा में नहीं बैठता है तो उसे अगला कोई भी फॉर्म भरने के लिए 750 रुपये की पेनल्टी जमा करनी होगी और अगर दोबारा ये ही दोहराता है, यानी…
— Alok Raj (@alokrajRSSB) February 10, 2025
इसे भी पढ़ें- '...पकड़े गए तो चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग', फिल्म शोले के अंदाज में RSSB अध्यक्ष ने नकलचियों को दी चेतावनी
बोर्ड की बैठक में लिया फैसलाः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि सोमवार को कर्मचारी चयन बोर्ड की बोर्ड मीटिंग की गई. इसमें फैसला लिया गया कि एक फाइनेंशियल ईयर में बोर्ड की ओर से आयोजित कराई जाने वाली कोई भी दो परीक्षाओं में यदि अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद अनुपस्थित रहता है तो उसे अगली किसी भी परीक्षा में भाग लेने के लिए 750 रुपए की पेनल्टी जमा करानी होगी. आगे यदि वो इस कृत्य को दोहराता है तो दूसरी बार में 1500 रुपए की फीस देनी होगी. ये प्रावधान 1 अप्रैल 2025 से होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं पर लागू होगा. उन्होंने अभ्यर्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि यदि कोई भी अभ्यर्थी अब कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षा में फॉर्म भर रहा है, तो वो परीक्षा देने का पूरा मन बनाकर की ही फॉर्म भरे.
फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक और कदम। अब फॉर्म में अपनी शैक्षिक योग्यता को कोई भी कैंडिडेट माइनर करेक्शन जैसे कोई स्पेलिंग मिस्टेक, कोई एक आध डिजिट चेंज etc कर पाएगा, पूरी डिटेल्स, पूरा की पूरा शब्द या पूरा एनरोलमेंट नंबर या पूरी परसेंटेज रिप्लेस नहीं कर पाएगा, यदि सब डिटेल्स…
— Alok Raj (@alokrajRSSB) February 10, 2025
फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया कदमः इसके साथ ही बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक और कदम उठाया गया है. अब कैंडिडेट फॉर्म में अपनी शैक्षिक योग्यता, स्पेलिंग मिस्टेक या डिजिटल चेंज में माइनर करेक्शन तो कर पाएगा, लेकिन पूरी डिटेल्स, पूरा शब्द, एनरोलमेंट नंबर या पूरी परसेंटेज रिप्लेस नहीं कर पाएगा. सब डीटेल्स चेंज की तो उसे डिबार घोषित किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थी जो करेक्शन कर पाएगा वो भी फॉर्म भरने के तुरंत बाद ही उसे एक मौका दिया जाएगा. परीक्षा के बाद एक छोटा करेक्शन भी नहीं किया जा सकेगा.