ETV Bharat / state

पुराने पड़ोसी ने डेढ़ साल की बच्ची का किया अपहरण, पुलिस ने 5 घंटे बाद दबोचा - KIDNAPPING IN JODHPUR

जोधपुर में बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. साथ ही बच्ची को भी दस्तयाब किया है.

जोधपुर में बच्ची का अपहरण
जोधपुर में बच्ची का अपहरण (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 6:59 AM IST

जोधपुर : रातानाडा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में एक डेढ़ साल की बच्ची की अपहरण की सूचना मिलने के पांच घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी करवाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के अनुसार अगर पुलिस उसे नहीं पकड़ती तो वह बच्ची को आगे ले जाने के प्लान में था. पुलिस ने उसे जोधपुर से चालीस किमी दूर गांव से पकड़ा है.

रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि आरोपी परिवार का परिचित था. वह दो महीने पहले पड़ोस में ही रहता था. रविवार शाम को 5 बजे आरोपी घर से बच्ची को लेकर गया, जिसे बच्ची की बड़ी बहन ने देख लिया था. शाम को जब उसकी मां बाहर से आई तब उसने बताया कि आरोपी उसे अपने साथ लेकर गया है. मां ने आरोपी को फोन किया तब उसने जल्द लौटने की बात कही. इसके बाद रात 8.30 बजे फोन बंद कर दिया. रात को बच्ची के पिता काम से लौटे तब मां ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद रात को बच्ची को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिली. परिजनों ने सोमवार सुबह 10.30 बजे परिजन रिपोर्ट लेकर थाने पहुंचे. इसके तुरंत बाद टीमें बनाकर तलाश शुरू की गई.

पढ़ें. 8 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला: बच्चे को किया दस्तयाब, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

5 घंटे बाद धवा गांव से पकड़ा : पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्ची को अपने साथ लेकर धवा की तरफ निकल गया था. पुलिस को उसके वहां होने की जानकारी मिली तो उसे सोमवार दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे वहां दबोच लिया. बच्ची उसके पास थी. उसके हाथ में एक थैला था, जिसमें कपड़े थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी शादी शुदा नहीं है और पेशे से मजदूर है, जो शादियों में बर्तन धोने का काम करता है. उसके विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.

जोधपुर : रातानाडा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में एक डेढ़ साल की बच्ची की अपहरण की सूचना मिलने के पांच घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी करवाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के अनुसार अगर पुलिस उसे नहीं पकड़ती तो वह बच्ची को आगे ले जाने के प्लान में था. पुलिस ने उसे जोधपुर से चालीस किमी दूर गांव से पकड़ा है.

रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि आरोपी परिवार का परिचित था. वह दो महीने पहले पड़ोस में ही रहता था. रविवार शाम को 5 बजे आरोपी घर से बच्ची को लेकर गया, जिसे बच्ची की बड़ी बहन ने देख लिया था. शाम को जब उसकी मां बाहर से आई तब उसने बताया कि आरोपी उसे अपने साथ लेकर गया है. मां ने आरोपी को फोन किया तब उसने जल्द लौटने की बात कही. इसके बाद रात 8.30 बजे फोन बंद कर दिया. रात को बच्ची के पिता काम से लौटे तब मां ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद रात को बच्ची को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिली. परिजनों ने सोमवार सुबह 10.30 बजे परिजन रिपोर्ट लेकर थाने पहुंचे. इसके तुरंत बाद टीमें बनाकर तलाश शुरू की गई.

पढ़ें. 8 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला: बच्चे को किया दस्तयाब, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

5 घंटे बाद धवा गांव से पकड़ा : पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्ची को अपने साथ लेकर धवा की तरफ निकल गया था. पुलिस को उसके वहां होने की जानकारी मिली तो उसे सोमवार दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे वहां दबोच लिया. बच्ची उसके पास थी. उसके हाथ में एक थैला था, जिसमें कपड़े थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी शादी शुदा नहीं है और पेशे से मजदूर है, जो शादियों में बर्तन धोने का काम करता है. उसके विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.