अजमेर : सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है. सीबीएसई ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. साथ ही प्रवेश पत्र के पीछे गाइडलाइन भी जारी की गई है. प्रवेश पत्र स्कूल स्तर पर डाउनलोड किए जा सकेंगे. बता दें कि परीक्षा को लेकर टाइम टेबल 3 दिसंबर को ही जारी कर दिया गया था. वहीं, स्कूलों को सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए पूर्व में ही निर्देश जारी कर दिए गए थे. इस बार देशभर में 44 लाख परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं.
15 फरवरी को 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी कम्युनिकेशन और अंग्रेजी लैंग्वेज एंड लिटरेचर का होगा. वहीं, आखरी पेपर 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और एआई का होगा. 12वीं का पहला पेपर एंटरप्रेन्योरशिप का होगा. वहीं, 4 अप्रैल को आखरी पेपर साइकोलॉजी का होगा.
इसे भी पढ़ें. CBSE तैयार करवाएगी पेरेंटिंग कैलेंडर, कमेटी की सिफारिश के बाद अगले सत्र से होगा लागू
सीसीटीवी कैमरे वाले स्कूल की परीक्षा केंद्र : सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. लॉगिन आईडी से स्कूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों को वितरित करेंगे. वितरित करने से पहले प्रवेश पत्र पर संबंधित स्कूलों के प्राचार्य के हस्ताक्षर भी होंगे. सीबीएसई ने इस बार उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया है, जहां सीसीटीवी कैमरे की लगे हुए हैं.
सीबीएसई ने पूर्व में स्कूलों में हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे, ताकि विद्यार्थियों की गतिविधियों और परीक्षा सामग्री साफ-साफ कैमरे पर नजर आए. वहीं, स्कूलों के प्राचार्यों को विद्यार्थियों और शिक्षकों से फीडबैक लेने की भी पूर्व में निर्देश दिए गए थे. परीक्षा आयोजन को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार 10 कमरों या 240 विद्यार्थियों के लिए एक कार्मिक परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए अलग से नियुक्त किए जाने के भी निर्देश हैं.