ETV Bharat / bharat

श्रद्धा वालकर के पिता की हार्टअटैक से मौत, बेटी के अंतिम संस्कार की अधूरी रह गई ख्वाहिश - SHRADDHA WALKAR FATHER DIES

विकास वालकर अपनी बेटी श्रद्धा की नृशंस हत्या से गहरे सदमे में थे. उनकी अंतिम इच्छा थी कि वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करें.

SHRADDHA WALKAR FATHER DIES
श्रद्धा वालकर और उनके पिता (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2025, 2:10 PM IST

मुंबई: श्रद्धा वाकर के पिता वालकर का रविवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ वसई में रहते थे. विकास वालकर अपनी बेटी श्रद्धा वालकर की निर्मम हत्या के बाद से गहरे सदमे में थे. यह घटना मई 2022 में दिल्ली में हुई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. महरौली इलाके में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (28) ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. श्रद्धा और आफताब किराए के मकान में महरौली में साथ रहते थे.

बेटी के अवशेषों का इंतजार करते रहे विकास
विकास वालकर अपनी बेटी श्रद्धा की नृशंस हत्या के बाद से गहरे सदमे में थे. उनकी एक अंतिम इच्छा थी कि वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करें, लेकिन यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी. श्रद्धा के शव के अवशेष ही इस हत्याकांड में प्रमुख साक्ष्य थे, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इन्हें उनके परिजनों को नहीं सौंपा. इस मामले का खुलासा श्रद्धा की हत्या के लगभग 6 महीने बाद हुआ.

आफताब के साथ रिश्ते से नाखुश था परिवार
श्रद्धा का परिवार आफताब के साथ उसके रिश्ते को लेकर सहज नहीं था. इस वजह से श्रद्धा ने परिवार के साथ संपर्क तोड़ लिया था. श्रद्धा के दोस्तों ने उसके पिता को जानकारी दी कि वे उससे ढाई महीने से अधिक समय से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद विकास वालकर ने मुंबई पुलिस में अपनी बेटी श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

जांच में पता चला कि श्रद्धा अपने प्रेमी आफताब के साथ दिल्ली में रहती है. मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की तलाश शुरू की और आफताब को महरौली से उसके किराए के फ्लैट से गिरफ्तार किया. पुलिस ने फ्लैट में रखे फ्रिज से श्रद्धा के शव के बचे हुए टुकड़े, खून के धब्बे बरामद किए. पूछताछ में आफताब ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

दिल दहला देने वाली हत्या
आफताब पूनावाला ने पुलिस को बताया कि 18 मई, 2022 को एक बहस के बाद उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े करके उन्हें 300 लीटर के फ्रिज में रख दिया, ताकि किसी को पता न चले और शव को आसानी से ठिकाने लगाया जा सके.

श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए आफताब ने उसका चेहरा जला दिया था. आफताब पूनावाला श्रद्धा की हत्या के बाद 18 दिनों तक उसके शव के टुकड़ों को हर रात लगभग 2 बजे छतरपुर के जंगलों में ले जाकर फेंकता रहा. दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला को 12 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था.

आफताब के लिए फांसी की सजा चाहते थे विकास
श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं और केस का ट्रायल चल रहा है. विकास वालकर के निधन से वाकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. श्रद्धा की नृशंस हत्या और अब विकास वाकर का निधन, परिवार के लिए असहनीय क्षति है. मामले में इंसाफ का इंतजार अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: पुलिस ने श्रद्धा हत्या में इस्तेमाल फ्रीज को साकेत कोर्ट में किया पेश

मुंबई: श्रद्धा वाकर के पिता वालकर का रविवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ वसई में रहते थे. विकास वालकर अपनी बेटी श्रद्धा वालकर की निर्मम हत्या के बाद से गहरे सदमे में थे. यह घटना मई 2022 में दिल्ली में हुई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. महरौली इलाके में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (28) ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. श्रद्धा और आफताब किराए के मकान में महरौली में साथ रहते थे.

बेटी के अवशेषों का इंतजार करते रहे विकास
विकास वालकर अपनी बेटी श्रद्धा की नृशंस हत्या के बाद से गहरे सदमे में थे. उनकी एक अंतिम इच्छा थी कि वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करें, लेकिन यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी. श्रद्धा के शव के अवशेष ही इस हत्याकांड में प्रमुख साक्ष्य थे, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इन्हें उनके परिजनों को नहीं सौंपा. इस मामले का खुलासा श्रद्धा की हत्या के लगभग 6 महीने बाद हुआ.

आफताब के साथ रिश्ते से नाखुश था परिवार
श्रद्धा का परिवार आफताब के साथ उसके रिश्ते को लेकर सहज नहीं था. इस वजह से श्रद्धा ने परिवार के साथ संपर्क तोड़ लिया था. श्रद्धा के दोस्तों ने उसके पिता को जानकारी दी कि वे उससे ढाई महीने से अधिक समय से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद विकास वालकर ने मुंबई पुलिस में अपनी बेटी श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

जांच में पता चला कि श्रद्धा अपने प्रेमी आफताब के साथ दिल्ली में रहती है. मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की तलाश शुरू की और आफताब को महरौली से उसके किराए के फ्लैट से गिरफ्तार किया. पुलिस ने फ्लैट में रखे फ्रिज से श्रद्धा के शव के बचे हुए टुकड़े, खून के धब्बे बरामद किए. पूछताछ में आफताब ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

दिल दहला देने वाली हत्या
आफताब पूनावाला ने पुलिस को बताया कि 18 मई, 2022 को एक बहस के बाद उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े करके उन्हें 300 लीटर के फ्रिज में रख दिया, ताकि किसी को पता न चले और शव को आसानी से ठिकाने लगाया जा सके.

श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए आफताब ने उसका चेहरा जला दिया था. आफताब पूनावाला श्रद्धा की हत्या के बाद 18 दिनों तक उसके शव के टुकड़ों को हर रात लगभग 2 बजे छतरपुर के जंगलों में ले जाकर फेंकता रहा. दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला को 12 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था.

आफताब के लिए फांसी की सजा चाहते थे विकास
श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं और केस का ट्रायल चल रहा है. विकास वालकर के निधन से वाकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. श्रद्धा की नृशंस हत्या और अब विकास वाकर का निधन, परिवार के लिए असहनीय क्षति है. मामले में इंसाफ का इंतजार अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: पुलिस ने श्रद्धा हत्या में इस्तेमाल फ्रीज को साकेत कोर्ट में किया पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.