ETV Bharat / bharat

हैदराबाद ब्लैकमेल केस: वीडियो था ही नहीं और वसूल लिये 2.53 करोड़, सहेली की भूमिका जांच के घेरे में! - HYDERABAD BLACKMAIL CASE

हैदराबाद में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से वीडियो के नाम पर पैसे की वसूली की गयी थी. अब आंध्र प्रदेश पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

hyderabad blackmail case
आरोपी के पास जब्त सामान. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2025, 2:02 PM IST

कोव्वुरु: हैदराबाद में काम करनेवाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नग्न वीडियो होने के नाम पर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. पीड़िता ने आंध्र प्रदेश के निदादावोलु पुलिस को घटना की सूचना दी. प्राथमिकी के अनुसार ब्लैकमेलर, उसके बचपन की सहेली का पति है. उसने पीड़िता से लगभग 2.53 करोड़ रुपये वसूल लिये थे. आंध्र प्रदेश की कोव्वुरु पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किये.

बिना वीडियो के जबरन वसूलीः पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस कथित नग्न वीडियो की धमकी देकर 2.53 करोड़ रुपये की वसूली की गयी वैसा कोई वीडियो आरोपी के पास है ही नहीं. उसने केवल धमकी के जरिए पैसे वसूले. बता दें कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसकी सहेली के पति को गिरफ्तार कर लिया था. उसके मोबाइल फोन और कंप्यूटर की फोरेंसिक जांच से पुष्टि हुई कि उसके पास पीड़िता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी. उसने पीड़िता से पैसे ऐंठने के लिए धमकियां दी.

क्या कहते हैं अधिकारीः कोव्वुरु के डीएसपी जी. देवकुमार के अनुसार, पीड़िता, निदादावोल की एक युवती. हैदराबाद में एक छात्रावास में रह रही थी. उसे उसकी दोस्त के पति निनावत देवनायक उर्फ ​​मधु साईकुमार ने धोखा दिया. समय के साथ, उसने उसे किश्तों में बड़ी रकम ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया. गिरफ्तारी के बाद, देवनायक को मंगलवार को राजामहेंद्रवरम सेंट्रल जेल में रिमांड पर लिया गया. जांच के दौरान अधिकारियों ने आरोपी साईकुमार के पास से 1.81 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.

आरोपी के पास से जब्त की गयी संपत्ति का ब्योराः

  1. 75 लाख रुपये नकद
  2. 938 ग्राम सोना
  3. 2.25 किलोग्राम चांदी के आभूषण
  4. रियल एस्टेट के दस्तावेज
  5. एक कार और एक दोपहिया वाहन
  6. जबरन वसूली गई रकम से खरीदा गया एक अपार्टमेंट

आगे क्या जांच कर रही पुलिसः पुलिस अब मामले में आरोपी देवनायक की पत्नी की भूमिका की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह भी अपराध में शामिल थी. गुंटूर जिले के ओबुला नायडूपल्ली का निवासी देवनायक अपनी गिरफ्तारी के समय चिनाकाकानी में रह रहा था. अधिकारी शेष वसूली गई धनराशि का पता लगाने तथा अन्य सहयोगियों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.

क्या है मामलाः हैदराबाद के एक हॉस्टल में रहने वाली महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से उसके बचपन की सहेली ने संपर्क किया. उसने अपने पति निनावत देवनायक उर्फ ​​मधु साईकुमार नामक युवक से मिलवाया. इसके कुछ दिन बाद ही पीड़िता को धमकी भरे कॉल आने लगे. कॉल करने वाले ने कहा "मेरे पास तुम्हारे नग्न वीडियो हैं. पैसे दो, नहीं तो इंटरनेट पर अपलोड कर दूंगा." बदनामी के डर से युवती ने उसे कई बार बड़ी रकम दी.

इसे भी पढ़ेंः 'मेरे पास तुम्हारे वीडियो हैं, पैसे दो नहीं तो...' महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 2.53 करोड़ की ठगी - CYBER CRIME

कोव्वुरु: हैदराबाद में काम करनेवाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नग्न वीडियो होने के नाम पर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. पीड़िता ने आंध्र प्रदेश के निदादावोलु पुलिस को घटना की सूचना दी. प्राथमिकी के अनुसार ब्लैकमेलर, उसके बचपन की सहेली का पति है. उसने पीड़िता से लगभग 2.53 करोड़ रुपये वसूल लिये थे. आंध्र प्रदेश की कोव्वुरु पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किये.

बिना वीडियो के जबरन वसूलीः पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस कथित नग्न वीडियो की धमकी देकर 2.53 करोड़ रुपये की वसूली की गयी वैसा कोई वीडियो आरोपी के पास है ही नहीं. उसने केवल धमकी के जरिए पैसे वसूले. बता दें कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसकी सहेली के पति को गिरफ्तार कर लिया था. उसके मोबाइल फोन और कंप्यूटर की फोरेंसिक जांच से पुष्टि हुई कि उसके पास पीड़िता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी. उसने पीड़िता से पैसे ऐंठने के लिए धमकियां दी.

क्या कहते हैं अधिकारीः कोव्वुरु के डीएसपी जी. देवकुमार के अनुसार, पीड़िता, निदादावोल की एक युवती. हैदराबाद में एक छात्रावास में रह रही थी. उसे उसकी दोस्त के पति निनावत देवनायक उर्फ ​​मधु साईकुमार ने धोखा दिया. समय के साथ, उसने उसे किश्तों में बड़ी रकम ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया. गिरफ्तारी के बाद, देवनायक को मंगलवार को राजामहेंद्रवरम सेंट्रल जेल में रिमांड पर लिया गया. जांच के दौरान अधिकारियों ने आरोपी साईकुमार के पास से 1.81 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.

आरोपी के पास से जब्त की गयी संपत्ति का ब्योराः

  1. 75 लाख रुपये नकद
  2. 938 ग्राम सोना
  3. 2.25 किलोग्राम चांदी के आभूषण
  4. रियल एस्टेट के दस्तावेज
  5. एक कार और एक दोपहिया वाहन
  6. जबरन वसूली गई रकम से खरीदा गया एक अपार्टमेंट

आगे क्या जांच कर रही पुलिसः पुलिस अब मामले में आरोपी देवनायक की पत्नी की भूमिका की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह भी अपराध में शामिल थी. गुंटूर जिले के ओबुला नायडूपल्ली का निवासी देवनायक अपनी गिरफ्तारी के समय चिनाकाकानी में रह रहा था. अधिकारी शेष वसूली गई धनराशि का पता लगाने तथा अन्य सहयोगियों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.

क्या है मामलाः हैदराबाद के एक हॉस्टल में रहने वाली महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से उसके बचपन की सहेली ने संपर्क किया. उसने अपने पति निनावत देवनायक उर्फ ​​मधु साईकुमार नामक युवक से मिलवाया. इसके कुछ दिन बाद ही पीड़िता को धमकी भरे कॉल आने लगे. कॉल करने वाले ने कहा "मेरे पास तुम्हारे नग्न वीडियो हैं. पैसे दो, नहीं तो इंटरनेट पर अपलोड कर दूंगा." बदनामी के डर से युवती ने उसे कई बार बड़ी रकम दी.

इसे भी पढ़ेंः 'मेरे पास तुम्हारे वीडियो हैं, पैसे दो नहीं तो...' महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 2.53 करोड़ की ठगी - CYBER CRIME

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.