केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट मैच भी जीत कर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया है. मेजबान टीम ने 58 रन का लक्ष्य 8 वें ओवर की पहली गेंद पर बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के डेविड बेडिंघम ने 30 गेंदों में 47 रन बनाए जबकि एडेन मार्कराम 13 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे. यह दक्षिण अफ्रीका की लगातार सातवीं टेस्ट जीत है.
पहले टेस्ट में जीत के साथ टेम्बा बावुमा की टीम ने पहले ही ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली थी, जहां उनका सामना लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया से होगा. दक्षिण अफ्रीका का 69.44 का पॉइंट प्रतिशत का मतलब है कि वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में टॉप पर समाप्त करेंगे.
पाकिस्तान को 10 विकेट से मिली करारी हार
केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कप्तान शान मसूद 145 रन, बाबर आजम 81 रन, मोहम्मद रिजवान 41 रन और सलमान अली आगा 48 रन की बदौलत पाकिस्तान 478 रन तक पहुंचा, जिसकी वजह से 57 रनों की बढ़त हासिल हुई और वो पारी की हार से तो बच गया लेकिन मैच नहीं बचा सकी. चोट के कारण सईम अयूब की अनुपलब्धता के कारण पाकिस्तान की टीम 9 विकेट के साथ खेला.
South Africa complete a comprehensive win in Cape Town to take the series 2-0 👏#WTC25 #SAvPAK 📝: https://t.co/L7gnQUIBxW pic.twitter.com/AP8ME53iOT
— ICC (@ICC) January 6, 2025
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और केशो महाराज ने 3, 3 विकेट लिए जबकि मार्को जानसन ने दो और कोएना मफाका ने एक विकेट लिया. रेयान रिकलटन को प्लेयर ऑफ द मैच और मार्को जानसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया.
फॉलोऑन मिलने के बाद पाकिस्तान की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
जब पाकिस्तान को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया गया, तो फिर पाकिस्तान ने मैच में जबरदस्त वापसी की और सलामी जोड़ी ने 205 रनों की साझेदारी करके फॉलोऑन के बाद किसी भी टीम द्वारा की गई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई. पाकिस्तान की इस जोड़ी ने 2008 में ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी के 204 रनों की ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी
दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 615 रन पर आउट हो गई थी. रेयान रिकलटन ने दोहरा शतक लगाया, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. तम्बा बावुमा और काइल वेरिएन ने शतक बनाए. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास और सलमान अली आगा ने तीन-तीन जबकि मीर हमजा और खुर्रम शहजाद ने दो-दो विकेट लिए.
पाकिस्तान की पहली पारी
केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 194 रन पर आउट हो गई और फॉलोऑन का शिकार हो गई. पहली पारी में बाबर आजम 58 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे जबकि मोहम्मद रिजवान 46 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे. दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. कोएना मफाका और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए जबकि मार्को जानसन और वियान मुल्डर ने एक-एक विकेट लिया.