राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

NTA ने जारी की NEET UG 2024 'आंसर की' और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स, इस तारीख तक चैलेंज कर सकेंगे स्टूडेंट...यहां पर देखें पूरा प्रोसेस - NEET UG 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभ्यर्थियों को आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स पर आपत्ति जताने के लिए 31 मई रात 11:50 बजे तक का समय दिया है. जिसमें ऑनलाइन ही अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे और इसकी शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करानी होगी.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 9:05 AM IST

NTA की जारी ANSWER KEY
NTA की जारी ANSWER KEY (फाइल फोटो)

कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 की फाइनल आंसर की NTA ने जारी कर दी है. कैंडिडेट को इन पर चैलेंज करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभ्यर्थियों को आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स पर आपत्ति जताने के लिए 31 मई रात 11:50 बजे तक का समय दिया गया है. कैंडिडेट्स को आंसर की के प्रत्येक प्रश्न की आपत्ति के 200 रुपए देने होंगे. इसके साथ ही ओएमआर शीट की रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स पर भी चैलेंज जताने का प्रति प्रश्न यही शुल्क देना होगा.

यह चार्ज पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है. यह पूरा प्रोसीजर और शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए गए नोटिफिकेशन में साफ किया है कि अभ्यर्थी को सीधे तौर पर यह नहीं बताएंगे कि उसकी आपत्ति स्वीकार हुई है या नहीं. सीधे फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी. इन आपत्तियों पर भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विषय विशेषज्ञों के जरिए ही जांच करवाएगी. एक्सपर्ट पैनल की राय ही सर्वमान्य मानी जाएगी.

पढ़ें: बड़ी खबर: NTA ने जारी की NEET UG 2024 की ANSWER KEY और OMR रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स

कैसे करें 'आंसर की' चैलेंज? :देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट को आंसर की या ओएमआर की रिकार्डेड रिस्पॉन्स पर चैलेंज करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उसे अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करना होगा. इसके बाद अपना टेस्ट बुक (एग्जाम में मिला प्रश्न पत्र) का कोड डालना होगा. इसके बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और जूलॉजी के 50 - 50 प्रश्न नजर आएंगे. जिस भी प्रश्न पर कैंडिडेट को आपत्ति जतानी है, उसे पर वह क्लिक करेगा. इसके बाद आपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी कैंडिडेट को अपलोड करने होंगे. इसके बाद जिस आंसर को कैंडिडेट सटीक बता रहा है, उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वह आपत्ति दर्ज करने का शुल्क ऑनलाइन डेबिट - क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए दे सकेगा. इसके बाद अपनी आपत्ति का प्रिंट आउट लेकर कैंडिडेट को रखना होगा.

इस तरह से जता सकेंगे ओएमआर पर आपत्ति : देव शर्मा ने बताया कि ओएमआर शीट की रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स पर आपत्ति जताने के लिए भी कैंडिडेट को इसी तरह से लॉगिन करना होगा. लोगों के बाद उसे ओएमआर चैलेंज पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट का पूरा ओएमआर रिस्पॉन्स खुल जाएगा. कैंडिडेट्स के पूरे 200 प्रश्न खुल जाएंगे. जिस भी प्रश्न नंबर पर कैंडिडेट को आपत्ति जतानी है. उस पर क्लिक करके सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स अपलोड करना होगा. इसके बाद उसे आपत्ति दर्ज करने की शुल्क भी अदा करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details