जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक रात से प्रदेश भर में प्रभावी हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज सुबह से दिखना शुरू हो गया है. विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में कहीं बारिश/मावठ होने की संभावना है. इसके असर से आगामी 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. बीती रात जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश शुरू हुई. मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में मेघ गर्जन, ओलावृष्टि और वज्रपात के साथ ही घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अलवर , भरतपुर , दौसा , जयपुर , झुंझुनूं , सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में बरसात के साथ ओलावृष्टि भी होगी. इस बीच अजमेर , नागौर और बीकानेर जिले में मेघगर्जन और वज्र पात के साथ घना कोहरा छाए रह सकता है. जबकि जैसलमेर और जोधपुर में हल्की बरसात के साथ घना कोहरा रहेगा. वहीं श्री गंगानगर में अति घना कोहरा छाए रह सकता है. धौलपुर , करौली, सवाई माधोपुर और टोंक में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
यहां सुबह से होने लगी बारिश : शनिवार अल सुबह सूर्यनगरी जोधपुर में बारिश शुरू हो गई. शहर के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी के बीच कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश होने से इलाके में ठंड बढ़ गई है. तेज हवाओं के बीच लोगों के रोजमर्रा के काम में अस्त व्यस्त हो गए. उधर नागौर जिले के मूंडवा क्षेत्र में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. मूंडवा सहित आसपास के क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी, तो कहीं हो रिमझिम बारिश हो रही है. ब्यावर में भी बादल छाए रहे और कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी हुई. झालावाड़ की खानपुर में भी बादल छाए रहने के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली.
पढ़ें: आज से फिर पलटेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन इलाकों में ओलो के साथ होगी बारिश
रविवार को कोहरे को लेकर अलर्ट : रविवार 12 जनवरी को प्रदेश के 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच 8 जिलों में कोहरा, तो सात जिलों में अति घना कोहरा छाया रहेगा. दौसा , जयपुर , करौली , सवाई माधोपुर , सीकर , बीकानेर , जैसलमेर और नागौर में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं गंगानगर , हनुमानगढ़ , चूरू , झुंझुनूं , धौलपुर , भरतपुर और अलवर में आती घना कोहरा रहेगा. इस दौरान हालांकि मौसम शुष्क बना रहेगा. 13 तारीख को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मकर संक्रांति 14 तारीख को मौसम साफ रहेगा और 15 तारीख बाद फिर मौसम में बदलाव आएगा.