बालोतरा. जिले में स्थित रिफाइनरी को लेकर प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पचपदरा के दौरे पर थे. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान जारी कर रिफाइनरी को लेकर कई सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा तो, सीएम शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के ढुलमुल तरीकों से देरी हुई जबकि हमारी सरकार की कोशिश से तेज काम हुआ है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रिफाइनरी को लेकर पिछली गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रिफाइनरी का काम अक्टूबर 2022 में पूरा होना था, लेकिन कांग्रेस सरकार के ढुलमुल तरीकों के कारण 2023 के अंत तक तीन-चौथाई काम भी पूरा नहीं हो सका. सीएम ने कहा कि हमने पिछले एक साल में 13500 करोड़ रुपए व्यय कर रिफाइनरी का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि 3 से 4 महीने में रिफाइनरी में कच्चे तेल की रिफाइनिंग का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
रिफाइनरी का काम अक्टूबर 2022 में पूरा होना था लेकिन कांग्रेस सरकार के ढुलमुल तरीकों के कारण 2023 के अंत तक तीन-चौथाई काम भी पूरा नहीं हो सका। हमने पिछले एक साल में 13500 करोड़ रुपए व्यय कर रिफाइनरी का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है। मैंने आज ही 3 से 4 महीने में रिफाइनरी…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 10, 2025
सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी के साथ इसके आस-पास औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए भी कोई पहल नहीं की. हमारी सरकार रिफाइनरी के पास रीको के तरफ़ से प्लग एंड प्ले आधारित व्यवस्था स्थापित कर रही है, ताकि उद्यमियों द्वारा शुरुआती दौर में बिना अधिक पूंजी लगाए उद्योग शुरू किए जा सके. उन्होंने कहा कि इस अनूठे प्रयास से रिफाइनरी के पास बड़ी संख्या में लोगो को रोजगार मिलेगा तथा पेट्रो जोन में तत्काल औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ हो सकेंगी. सीएम भजनलाल शर्मा ने को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार जुमलेबाजी में समय खराब करने की जगह सीधे एक्शन पर ध्यान देती है और इसी कारण लंबे समय से प्रतीक्षित रिफाइनरी शीघ्र शुरू होने जा रही है.
रिफाइनरी को लेकर मीडिया से वार्ता, 10 जनवरी 2025-
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 10, 2025
देखिए एक साल बर्बाद और कर दिया, इनको चाहिए था सरकार बनते ही, रिफाइनरी का जब मैं गया था वहां पर रिव्यू करने के लिए तब वादा किया था कि हम 31 दिसंबर 24 तक पूरा कर देंगे, अब ये कह रहे हैं एक महीना दो महीना, अच्छी बात है अगर आ जाए एक… pic.twitter.com/Pu8NZZwQXP
दरसअल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बालोतरा दौरे से पहले शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान जारी कर रिफाइनरी को लेकर भाजपा सरकार को घेरते हुए कई सवाल खड़े कर कहा कि एक साल बर्बाद और कर दिया, इनको चाहिए था सरकार बनते ही, रिफाइनरी का जब मैं गया था वहां पर रिव्यू करने के लिए तब वादा किया था कि हम 31 दिसंबर 24 तक पूरा कर देंगे, अब ये कह रहे हैं एक महीना दो महीना, अच्छी बात है अगर आ जाए एक दो महीने के अंदर तो हमें खुशी होगी. क्योंकि पांच साल तो बर्बाद कर दिए पहले इन्होंने इसके अलावा गहलोत ने रिफाइनरी से जुटे विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर सवाल उठाते हुए भाजपा सरकार हो आड़े हाथों लिया. जिस के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत के बयान पर अपने अंदाज में पलटवार किया.