नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने से पहले 5 बार की चैंपियन चेंन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2025 से पहले हुई मेगा निलामी में सीएसके द्वारा करोडो़ं रुपये में खरीदे गए स्टार खिलाड़ी नाथन एलिस चोटिल हो गए हैं.
10 जनवरी (शुक्रवार) को बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच हुए मुकाबले में, जब चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज नाथन एलिस बाउंड्री बचाने की कोशिश में विज्ञापन होर्डिंग्स से टकरा गए.
Nathan Ellis bangs his head straight on to the advertisement board trying to save a boundary..good news is he walked off and looked ok.. hope he is fine #BBL2024 #NathanEllis pic.twitter.com/Suo9BLp2L8
— $hyju (@linktoshyju) January 10, 2025
यह घटना सिडनी थंडर की पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुई, जब एलिस ओवरथ्रो पकड़ने के लिए दौड़े, जब गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी. एलिस ने गेंद का पीछा किया और गेंद को बाउंड्री रोप से आगे जाने से रोकने के लिए पूरी ताकत से डाइव लगाई, लेकिन वह गेंद को बाउंड्री से पहले रोकने में सफल नहीं हुए. इस दौरान उनका सिर वहां लगी एक होर्डिंग्स में बुरी तरह से टकरा गया.
तेज गेंदबाज ने इस जबरदस्त टक्कर के तुरंत बाद अपना सिर पकड़ लिया और खेल के मैदान के बाहर जमीन पर लेट गए. फिजियो एलिस के पास पहुंचे और उनका इलाज किया. यह बहुत चिंता की बात थी क्योंकि कई खिलाड़ी तेज गेंदबाज को देखने के लिए बाउंड्री पर आ गए थे.
Nathan Ellis is Injured 😭😭🫠 pic.twitter.com/SqlTKWsITx
— INSANE (@1120_insane) January 10, 2025
शुक्र है कि टक्कर गंभीर नहीं थी, और कुछ मिनटों के इलाज के बाद, एलिस फिर से अपने पैरों पर खड़े हो गए. इसके बाद वह गेंदबाजी कराने वापस आए और कुछ अपने कोटे के ओवर पूरे किए.
बता दें कि, आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में, एलिस को सीएसके ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल में अभी तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं. एलिस ने अपने करियर में 16 आईपीएल मैच खेले हैं और 8.60 की इकॉनमी से 18 विकेट झटके हैं.