ETV Bharat / sports

IPL 2025 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल - IPL 2025

आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले सीएसके के इस स्टार प्लेयर को सिर में चोट लगी है. पढे़ं पूरी खबर.

chennai supe kings team
चेन्नई सुपर किंग्स टीम (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 11, 2025, 2:16 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने से पहले 5 बार की चैंपियन चेंन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2025 से पहले हुई मेगा निलामी में सीएसके द्वारा करोडो़ं रुपये में खरीदे गए स्टार खिलाड़ी नाथन एलिस चोटिल हो गए हैं.

10 जनवरी (शुक्रवार) को बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच हुए मुकाबले में, जब चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज नाथन एलिस बाउंड्री बचाने की कोशिश में विज्ञापन होर्डिंग्स से टकरा गए.

यह घटना सिडनी थंडर की पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुई, जब एलिस ओवरथ्रो पकड़ने के लिए दौड़े, जब गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी. एलिस ने गेंद का पीछा किया और गेंद को बाउंड्री रोप से आगे जाने से रोकने के लिए पूरी ताकत से डाइव लगाई, लेकिन वह गेंद को बाउंड्री से पहले रोकने में सफल नहीं हुए. इस दौरान उनका सिर वहां लगी एक होर्डिंग्स में बुरी तरह से टकरा गया.

तेज गेंदबाज ने इस जबरदस्त टक्कर के तुरंत बाद अपना सिर पकड़ लिया और खेल के मैदान के बाहर जमीन पर लेट गए. फिजियो एलिस के पास पहुंचे और उनका इलाज किया. यह बहुत चिंता की बात थी क्योंकि कई खिलाड़ी तेज गेंदबाज को देखने के लिए बाउंड्री पर आ गए थे.

शुक्र है कि टक्कर गंभीर नहीं थी, और कुछ मिनटों के इलाज के बाद, एलिस फिर से अपने पैरों पर खड़े हो गए. इसके बाद वह गेंदबाजी कराने वापस आए और कुछ अपने कोटे के ओवर पूरे किए.

बता दें कि, आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में, एलिस को सीएसके ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल में अभी तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं. एलिस ने अपने करियर में 16 आईपीएल मैच खेले हैं और 8.60 की इकॉनमी से 18 विकेट झटके हैं.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने से पहले 5 बार की चैंपियन चेंन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2025 से पहले हुई मेगा निलामी में सीएसके द्वारा करोडो़ं रुपये में खरीदे गए स्टार खिलाड़ी नाथन एलिस चोटिल हो गए हैं.

10 जनवरी (शुक्रवार) को बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच हुए मुकाबले में, जब चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज नाथन एलिस बाउंड्री बचाने की कोशिश में विज्ञापन होर्डिंग्स से टकरा गए.

यह घटना सिडनी थंडर की पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुई, जब एलिस ओवरथ्रो पकड़ने के लिए दौड़े, जब गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी. एलिस ने गेंद का पीछा किया और गेंद को बाउंड्री रोप से आगे जाने से रोकने के लिए पूरी ताकत से डाइव लगाई, लेकिन वह गेंद को बाउंड्री से पहले रोकने में सफल नहीं हुए. इस दौरान उनका सिर वहां लगी एक होर्डिंग्स में बुरी तरह से टकरा गया.

तेज गेंदबाज ने इस जबरदस्त टक्कर के तुरंत बाद अपना सिर पकड़ लिया और खेल के मैदान के बाहर जमीन पर लेट गए. फिजियो एलिस के पास पहुंचे और उनका इलाज किया. यह बहुत चिंता की बात थी क्योंकि कई खिलाड़ी तेज गेंदबाज को देखने के लिए बाउंड्री पर आ गए थे.

शुक्र है कि टक्कर गंभीर नहीं थी, और कुछ मिनटों के इलाज के बाद, एलिस फिर से अपने पैरों पर खड़े हो गए. इसके बाद वह गेंदबाजी कराने वापस आए और कुछ अपने कोटे के ओवर पूरे किए.

बता दें कि, आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में, एलिस को सीएसके ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल में अभी तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं. एलिस ने अपने करियर में 16 आईपीएल मैच खेले हैं और 8.60 की इकॉनमी से 18 विकेट झटके हैं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.