चित्तौड़गढ़ : भगवान सांवरिया सेठ के भांडार से चढ़ााव राशि की गिनती पूरी हो गई है. पांच चरणों में नोटों की गिनती संपन्न हुई, जबकि छठे चरण में शुक्रवार को सिक्कों की गिनती की गई. इस चरण में दान राशि के रूप में 6 लाख 24 हजार 624 के सिक्के प्राप्त हुए. छठे चरण के साथ केवल भंडार से निकली दान राशि 17 करोड़ 80 लाख 18 हजार 624 हो गई. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन कार्यालय भेंट कक्ष से 5 करोड़ 38 लाख 90 हजार 140 रूपए प्राप्त हुए.
इस प्रकार भंडार और कार्यलय भेंट कक्ष से 23 करोड़ 19 लाख 08 हजार 764 रुपए प्राप्त हुए, जो चढ़ावा राशि का अब तक का रिकॉर्ड है. धनराशि के साथ कार्यालय से 46 किलो 523 ग्राम चांदी के आइटम भी प्राप्त हुए. भंडार से 1 किलो 40 ग्राम सोना और 43 किलो 144 ग्राम चांदी के आइटम भी प्राप्त हुए.
इसे भी पढ़ें. भगवान सांवरिया सेठ की चढ़ावा राशि 12 करोड़ के पार, दो और राउंड की होगी गणना
मंदिर मंदिर के सदस्य शंभू लाल सुथार के अनुसार भगवान सांवरिया सेठ की छवि अमीरों के भगवान की रही है, लेकिन यह सही नहीं है. यहां हर वर्ग के लोग अपनी मिन्नतें लेकर आते हैं. यहां आने वाले लोग अपनी ख्वाहिशों को लेकर एक रुपए के सिक्के से लेकर लाखों रुपए दान कर जाते हैं. इस बार चढ़ावे के रूप में करीब 6 लाख रुपए से अधिक के सिक्के निकले हैं. लोग अपनी भावना और श्रद्धा के अनुसार चढ़ावा चढ़ा जाते हैं.