हैदराबाद: 'पुष्पा 2' को अपने रिलीज के 37वें दिन बड़ा झटका लगा है. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली अल्लू अर्जुन की फिल्म ने छठे शुक्रवार को अब तक की सबसे कम कमाई की है. 37वें दिन 'पुष्पा 2' के कलेक्शन में 45 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने छठे शुक्रवार को 1.5 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. फिल्म के इस हाल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'गेम चेंजर' और 'फतेह' की रिलीज से इसके कलेक्शन पर प्रभाव पड़ा है.
'पुष्पा 2' बनाम 'गेम चेंजर' बनाम 'फतेह'
सैकनिल्क के शुरुआती अपडेट के अनुसार, 37वें दिन यानी छठे शुक्रवार को 'पुष्पा 2' के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. सुकुमार की निर्देशित फिल्म ने सोनू सूद की नई रिलीज 'फतेह' से भी कम कमाई की है. 'फतेह' ने जहां 2.45 करोड़ रुपये के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की है, वहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 37वें दिन मात्र 1.09 करोड़ रुपये कमाए हैं. बात करें 'गेम चेंजर' की तो राम चरण ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
#PushpaTheRulePart2 India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 10, 2025
Day 36: 2 Cr
Total: 1215 Cr
India Gross: 1448.35 Cr
Details: https://t.co/CDDlj6eCct
एक्शन से भरपूर इस सीक्वल ने अपनी रिलीज के बाद से रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे हफ्ते में इसने 264.8 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़ रुपये कमाए चौथे और पांचवें हफ्ते में फिल्म ने क्रमशः 69.65 करोड़ रुपये और 25.25 करोड़ रुपये की कमाई की. 37 दिनों के बाद फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 1216.09 करोड़ रुपये हो गया है.
BREAKING: Game Changer takes ₹1️⃣0️⃣0️⃣ cr+ opening at the WW Box Office.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 10, 2025
Actuals in the morning.
Night Occupancy: Game Changer Day 1: 59.60%💥 (Telugu) (2D) #GameChanger link:https://t.co/8jAV438vBf
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 10, 2025
Game Changer Day 1: 41.69% (Hindi) (2D) #GameChanger link:https://t.co/8jAV438vBf
Fateh Day 1: 56.93%💥 (Hindi) (2D) #Fateh link:https://t.co/EN36YHBX5x
Game Changer Day 1:…
इस फिल्म ने 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' समेत कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए, अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. अब इसकी नजर आमिर खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' पर टिकी हुई है.