हैदराबाद: Samsung Galaxy S25 series का इंतजार भारत समेत पूरी दुनिया के स्मार्टफोन यूज़र्स कर रहे हैं. सैमसंग ने अपनी इस फ्लैगशिप फोन सीरीज को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट को आयोजित करने का फैसला किया है. इस इवेंट का नाम सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट है, जिसका आयोजन अमेरिका के कैलिफॉर्निया में 22 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे किया जाएगा. इस बार के सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में एक नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च होने की उम्मीद है, जो हर साल लॉन्च नहीं होता है. इस नए फोन का नाम Samsung Galaxy S25 Slim हो सकता है, जिसे अब गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया है.
Samsung Galaxy S25 Slim को किया गया स्पॉट
दरअसल, सैमसंग अपनी परंपरा के अनुसार हर साल एस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करता है. उदाहरण के तौर पर सैमसंग ने पिछले साल यानी 2024 में भी एस सीरीज के तीन फोन - Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra को लॉन्च किया था, लेकिन इस साल सैमसंग अपनी इस सीरीज में एक नए फोन को जोड़ने की प्लानिंग कर रही है. इस नए फोन को एस सीरीज के स्लिम मॉडल से जाना जाएगा.
Samsung Galaxy S25 Slim की अफवाहें पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर चल रही थी, लेकिन अब इस फोन को मॉडल नंबर SM-S937U के साथ गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया है. इस हैंडसेट को मदरबोर्ड कोडनेम 'Sun' नाम से स्पॉट किया गया है. सैमसंग का यह नया फोन Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है. फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 3.005 पॉइंट्स और मल्टीकोर टेस्ट में 6,945 पॉइंट्स स्कोर किए हैं.
कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी चला पता
इसके अलावा गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए पता चला है कि Samsung Galaxy S25 Slim में 12GB RAM हो सकता है और यह फोन Android 15 पर बेस्ड One UI 7 इंटरफेस पर रन कर सकता है. सैमसंग एस सीरीज के इस नए मॉडल के संभाविस स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जो कि शायद Galaxy S25+ में भी देखने को मिल सकती है. इस फोन में 4700mAh से लेकर 5000mAh तक की बैटरी हो सकती है. फोन 200MP के ISOCELL HP5 प्राइमरी कैमरा और 50-50MP के दो ISOCELL JN5 सेंसर्स के साथ आ सकते हैं. इनमें से एक कैमरा सेंसर अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और दूसरा कैमरा सेंसर टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है, जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आ सकता है.
यह भी पढ़ें: Daily Tech News: शाओमी से लेकर ब्लिंकिट तक, पढ़ें आज की बड़ी टेक न्यूज़