ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: LoC के पास IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, एक घायल - IED BLAST NEAR LOC IN JAMMU

जम्मू के निकट अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास विस्फोट में सेना के एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए.

Jammu and Kashmir: IED blast near LoC
जम्मू-कश्मीर: LoC के पास IED ब्लास्ट (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2025, 6:43 PM IST

जम्मू : जम्मू के निकट अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास मंगलवार को हुए शक्तिशाली आईईडी विस्फोट होने से सेना के एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य जवान घायल हो गया.

सेना ने विस्फोट में मारे गए लोगों की पुष्टि की और कहा कि हमारे सैनिक क्षेत्र पर हावी हैं और तलाशी अभियान जारी है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि सैनिक गश्त कर रहे थे, तभी भट्टल क्षेत्र में एक अग्रिम चौकी के पास दोपहर करीब 3:50 बजे शक्तिशाली विस्फोट हुआ.

घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कैप्टन समेत दो की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अन्य घायल सैनिक की हालत "खतरे से बाहर" है. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर इकाई ने दोनों सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि घायल सैनिक को अस्पताल ले जाया गया है तथा उसकी हालत गंभीर बताई गई है.

बता दें कि इससे पहले एक दिन पूर्व सोमवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल जवान नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात था, तभी उसे गोली लग गई और उसे फौरन सेना के अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- LoC पर भारतीय सेना के गश्ती दल पर सीमा पार से गोलीबारी, सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू : जम्मू के निकट अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास मंगलवार को हुए शक्तिशाली आईईडी विस्फोट होने से सेना के एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य जवान घायल हो गया.

सेना ने विस्फोट में मारे गए लोगों की पुष्टि की और कहा कि हमारे सैनिक क्षेत्र पर हावी हैं और तलाशी अभियान जारी है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि सैनिक गश्त कर रहे थे, तभी भट्टल क्षेत्र में एक अग्रिम चौकी के पास दोपहर करीब 3:50 बजे शक्तिशाली विस्फोट हुआ.

घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कैप्टन समेत दो की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अन्य घायल सैनिक की हालत "खतरे से बाहर" है. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर इकाई ने दोनों सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि घायल सैनिक को अस्पताल ले जाया गया है तथा उसकी हालत गंभीर बताई गई है.

बता दें कि इससे पहले एक दिन पूर्व सोमवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल जवान नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात था, तभी उसे गोली लग गई और उसे फौरन सेना के अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- LoC पर भारतीय सेना के गश्ती दल पर सीमा पार से गोलीबारी, सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.