ETV Bharat / business

होम, कार और पर्सनल, हर लोन की EMI में होगी कटौती, रेपो रेट कम होने से कितनी होगी सेविंग ? जानें - EMI OF HOME LAON

रेपो रेट कम होने के बाद लोगों के मन में सबसे पहले सवाल आ रहा है कि आखिर लोन कितना सस्ता हो जाएगा.

EMI
रेपो रेट कम होने से कितनी कम होगी EMI? (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2025, 10:39 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते शुक्रवार को रेपो रेट में कटौती की घोषणा करते हुए 25 बेसिस पॉइंट की कमी की. इसके साथ ही रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 फीसदी रह गया. इस कटौती से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.रेपो रेट कम होने से न सिर्फ लोगों को सस्ता लोन मिलेगा, बल्कि जिन लोगों ने पहले से लोन ले रखा है, उनके कंधे से EMI का बोझ भी हल्का होगा.

बता दें कि केंद्रीय बैंक ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक रेपो रेट में कटौती का फैसला किया और करीब 5 साल बाद इसमें कटौती की गई है. ब्याज दर कम होने से पर्सनल लोन, होम लोन, व्हीकल लोन की ईएमआई भी कम हो जाएगी. वहीं, जो लोद बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उन्हें भी कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा.

रेपो रेट कम होने के बाद लोगों के मन में सबसे पहले सवाल आ रहा है कि आखिर लोन कितना सस्ता हो जाएगा और EMI में कितनी कमी आएगी. ऐसे में अगर आपके मन में भी यह सवाल तो चलिए अब आपको बताते हैं रेपो रेट कम होने से आपको ऊपर से ब्याज का बोझ कितना कम होगा.

होम लोन पर कितनी होगी बचत?
मान लीजिए आपने 25 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लिया है और आप 9 फीसदी की सालाना दर से ईएमआई दे रहे हैं तो आपकी ईएमआई 41,960 रुपये होगी. रेपो रेट में कटौती के बाद आपकी ब्याज दर 8.75 हो जाएगी और आपकी EMI 41,107 रुपये रह जाएगी. यानी आपको हर साल ईएमआई पर 10,236 रुपये कम देने होंगे.

पर्सनल लोन पर कितनी कम होगी EMI?
बता दें कि अगर किसी शख्स ने 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन सालाना 12 फीसदी की दर पर लिया है और यह लोन 5 साल के लिए है. तो ऐसे में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कमी आने से ब्याज दरें 11.25 फीसदी रह जाएगी.

ऐसे में अगर आपकी पुरानी EMI (12 प्रतिशत की दर से) 11,122 रुपये है तो अब आपकी ईएमआई घटकर (11.75 की दर से) 11,059 रुपये रह जाएगी और इस तरह आप साल में 756 रुपये बचा सकेंगे.

कार लोन पर कितनी होगी सेविंग?
वहीं, अगर आपने 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 10 लाख रुपये की कार खरीदी और आपने 7 साल के लोन लिया था तो 9 प्रतिशत की दर से आपके पुरानी ईएमआई 16,089 रुपये होगी, जो अब घटकर 8.75 फीसदी की दर से 15,962 रुपये रह जाएगी और आप 1524 रुपये सालाना सेव कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- ट्रंप के नए आदेश से अडाणी ग्रुप को मिली राहत, विदेशी रिश्वतखोरी कानून पर लगाई रोक

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते शुक्रवार को रेपो रेट में कटौती की घोषणा करते हुए 25 बेसिस पॉइंट की कमी की. इसके साथ ही रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 फीसदी रह गया. इस कटौती से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.रेपो रेट कम होने से न सिर्फ लोगों को सस्ता लोन मिलेगा, बल्कि जिन लोगों ने पहले से लोन ले रखा है, उनके कंधे से EMI का बोझ भी हल्का होगा.

बता दें कि केंद्रीय बैंक ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक रेपो रेट में कटौती का फैसला किया और करीब 5 साल बाद इसमें कटौती की गई है. ब्याज दर कम होने से पर्सनल लोन, होम लोन, व्हीकल लोन की ईएमआई भी कम हो जाएगी. वहीं, जो लोद बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उन्हें भी कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा.

रेपो रेट कम होने के बाद लोगों के मन में सबसे पहले सवाल आ रहा है कि आखिर लोन कितना सस्ता हो जाएगा और EMI में कितनी कमी आएगी. ऐसे में अगर आपके मन में भी यह सवाल तो चलिए अब आपको बताते हैं रेपो रेट कम होने से आपको ऊपर से ब्याज का बोझ कितना कम होगा.

होम लोन पर कितनी होगी बचत?
मान लीजिए आपने 25 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लिया है और आप 9 फीसदी की सालाना दर से ईएमआई दे रहे हैं तो आपकी ईएमआई 41,960 रुपये होगी. रेपो रेट में कटौती के बाद आपकी ब्याज दर 8.75 हो जाएगी और आपकी EMI 41,107 रुपये रह जाएगी. यानी आपको हर साल ईएमआई पर 10,236 रुपये कम देने होंगे.

पर्सनल लोन पर कितनी कम होगी EMI?
बता दें कि अगर किसी शख्स ने 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन सालाना 12 फीसदी की दर पर लिया है और यह लोन 5 साल के लिए है. तो ऐसे में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कमी आने से ब्याज दरें 11.25 फीसदी रह जाएगी.

ऐसे में अगर आपकी पुरानी EMI (12 प्रतिशत की दर से) 11,122 रुपये है तो अब आपकी ईएमआई घटकर (11.75 की दर से) 11,059 रुपये रह जाएगी और इस तरह आप साल में 756 रुपये बचा सकेंगे.

कार लोन पर कितनी होगी सेविंग?
वहीं, अगर आपने 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 10 लाख रुपये की कार खरीदी और आपने 7 साल के लोन लिया था तो 9 प्रतिशत की दर से आपके पुरानी ईएमआई 16,089 रुपये होगी, जो अब घटकर 8.75 फीसदी की दर से 15,962 रुपये रह जाएगी और आप 1524 रुपये सालाना सेव कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- ट्रंप के नए आदेश से अडाणी ग्रुप को मिली राहत, विदेशी रिश्वतखोरी कानून पर लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.