ETV Bharat / sports

भारत-इंग्लैंड आज खेलेंगे तीसरा वनडे, पिच रिपोर्ट के साथ जानिए प्लेइंग-11 में होंगे कौन से बड़े बदलाव - IND VS ENG 3RD ODI MATCH PREVIEW

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में आज इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेलती हुई नजर आएगी.

IND vs ENG 3rd ODI Match Preview
रोहित शर्मा और जोस बटलर (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 12, 2025, 12:01 AM IST

नई दिल्ली: आज यानी 12 फरवरी को भारत तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में इंग्लैंड से भिड़ेगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी, जबकि मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस मैच को जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी शाख बचाना चाहेंगे तो वहीं, रोहित शर्मा जीत हासिल कर इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप करने चाहेंगे.

इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा भारत
भारत के पास शानदार टीम प्रदर्शन की बदौलत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है. रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली. शुभमन गिल ने 60 रन बनाए और टीम को 33 गेंदें शेष रहते 305 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की थी.

बेन डकेट और जो रूट ने टीम के लिए अर्धशतक बनाए और 304 रनों के कुल स्कोर में अहम भूमिका निभाई. रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए तीन विकेट लिए थे. भारतीय बल्लेबाजी सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है और पिछले मैच में रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा संकेत है. इसके साथ ही भारत का स्पिन आक्रमण अंग्रेजी टीम के खिलाफ काफी प्रभावी रहा है और बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का आसानी से सामना नहीं कर पाए हैं.

पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां पर बल्लेबाजी लंबी-लंबी पारी खेलते हैं. इस मैदान पर नई गेंद तेज गेंदबाजों को सहायता प्रदान करती है, जबकि पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाज भी विकेट चटकाते हैं.

इस पिच का औसत स्कोर 135-145 है. इस मैदान का सबसे बड़ा टोटल 365/2 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने बनाया है. यहां का सबसे छोटा स्कोर 85 रन है, जो जिम्बाब्वे ने बनाया है.भारत ने इस मैदान पर 20 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 11 जीते हैं जबकि 9 में हार मिली है.

भारत और इंग्लैंड आमने-सामने के रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच अब तक कुल 108 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने अधिक मुकाबले जीते हैं. भारत ने 59 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड 44 मैचों में विजयी रहा है. तीन मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए जबकि दो मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं. ऐसे में इंग्लैंड पर भारत का पलड़ा भारी है.

भारतीय की प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बड़े बदलाव
इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं. टीम में ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही कुलदीप यादव भी वरुण चक्रवर्थी की जगह प्लेइंग-11 में वापसी कर सकते हैं.

भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिलिप साल्ट, जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

ये खबर भी पढ़ें : रणवीर इलाहाबादिया ने इन क्रिकेटर्स से भी किए हैं अश्लील सवाल, विवादों से रहा पुराना नाता

नई दिल्ली: आज यानी 12 फरवरी को भारत तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में इंग्लैंड से भिड़ेगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी, जबकि मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस मैच को जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी शाख बचाना चाहेंगे तो वहीं, रोहित शर्मा जीत हासिल कर इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप करने चाहेंगे.

इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा भारत
भारत के पास शानदार टीम प्रदर्शन की बदौलत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है. रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली. शुभमन गिल ने 60 रन बनाए और टीम को 33 गेंदें शेष रहते 305 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की थी.

बेन डकेट और जो रूट ने टीम के लिए अर्धशतक बनाए और 304 रनों के कुल स्कोर में अहम भूमिका निभाई. रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए तीन विकेट लिए थे. भारतीय बल्लेबाजी सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है और पिछले मैच में रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा संकेत है. इसके साथ ही भारत का स्पिन आक्रमण अंग्रेजी टीम के खिलाफ काफी प्रभावी रहा है और बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का आसानी से सामना नहीं कर पाए हैं.

पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां पर बल्लेबाजी लंबी-लंबी पारी खेलते हैं. इस मैदान पर नई गेंद तेज गेंदबाजों को सहायता प्रदान करती है, जबकि पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाज भी विकेट चटकाते हैं.

इस पिच का औसत स्कोर 135-145 है. इस मैदान का सबसे बड़ा टोटल 365/2 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने बनाया है. यहां का सबसे छोटा स्कोर 85 रन है, जो जिम्बाब्वे ने बनाया है.भारत ने इस मैदान पर 20 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 11 जीते हैं जबकि 9 में हार मिली है.

भारत और इंग्लैंड आमने-सामने के रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच अब तक कुल 108 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने अधिक मुकाबले जीते हैं. भारत ने 59 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड 44 मैचों में विजयी रहा है. तीन मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए जबकि दो मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं. ऐसे में इंग्लैंड पर भारत का पलड़ा भारी है.

भारतीय की प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बड़े बदलाव
इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं. टीम में ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही कुलदीप यादव भी वरुण चक्रवर्थी की जगह प्लेइंग-11 में वापसी कर सकते हैं.

भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिलिप साल्ट, जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

ये खबर भी पढ़ें : रणवीर इलाहाबादिया ने इन क्रिकेटर्स से भी किए हैं अश्लील सवाल, विवादों से रहा पुराना नाता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.