कराची: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी कर रहा है. जिसके दो मैच खेले जा चुके हैं. तीसरे मैच में बुधवार, 12 फरवरी पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
यह मुकाबला एक तरह से सेमीफाइनल है क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम लगातार दो मैच जीतकर फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है. जिसकी वजह से PAK vs SA मैच का विजेता सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगा. फाइनल मैच शुक्रवार, 14 फरवरी को कराची में खेला जाएगा.
बता दें कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ब्लैक कैप्स ने पहले मैच में पाकिस्तान को 78 रनों से हराया था, फखर जमान ने उस मैच में 69 गेंदों पर 84 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी बेकार गई क्योंकि मेजबान टीम 331 रनों का पीछा करते हुए 47.5 ओवर में 252 रन पर आउट हो गई.
The Proteas get going in Karachi! 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 11, 2025
A look at South Africa's practice session 🎥#3Nations1Trophy | #PAKvSA pic.twitter.com/0tJ5iVeVK1
त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट की हारा दिया. उस मैच में मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 150 रनों की पारी खेलकर डेब्यू मैच में रिकॉर्ड बना दिया.
लेकिन फिर, केन विलियमसन की नाबाद 133 रनों की पारी ने सुनिश्चित किया कि ब्रीट्ज़के के प्रयास बेकार गए. पाकिस्तान और प्रोटियाज दोनों ही टीमें फाइनल में जगह पक्की करने और 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बेताब होंगी.
भारत में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका का लाइव मैच कब देखें?
वनडे ट्राई-सीरीज में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा.
भारत में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका का लाइव मैच कहां देखें?
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप पर उपलब्ध होगी.