कोलंबो : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच यहां प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में आज दो मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 2-0 से ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया.
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के दूसरे वनडे में भी अपना दबदबा कायम रखा और शानदार जीत दर्ज की. श्रीलंका द्वारा दिए गए 282 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 24.2 ओवर में सिर्फ 107 के स्कोर पर सिमट गई और 174 रनों से मैच हार गई. इस धमाकेदार जीत के साथ ही श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया पर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज की.
Sri Lanka finishes the ODI series in style with a MASSIVE 174-run victory over Australia!
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) February 14, 2025
🇱🇰 We take the series 2-0! 🏆
This is Sri Lanka's BIGGEST ODI win against Australia EVER! 🔥 #SLvAUS pic.twitter.com/B5y6QWypvB
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 2 शर्मनाक रिकॉर्ड
107 के स्कोर पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया का एशिया में खेलते हुए यह वनडे का सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले उन्होंने शारजाह में 139 रन बनाए थे. साथ ही श्रीलंका के खिलाफ 74 रन के बाद यह उसका दूसरा सबसे छोटा वनडे स्कोर है.
- SL best AUS by 49 runs in 1st ODI.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 14, 2025
- SL beat AUS by 174 runs in 2nd ODI.
- SRI LANKA WON THIS ODI SERIES BY 2-0 vs AUSTRALIA - ABSOLUTE DOMINATION BY SRI LANKA..!!!! 🏆 pic.twitter.com/giDyboW0vr
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया को टर्निंग ट्रैक पर शुरुआत से ही संघर्ष करना पड़ा. उनके बल्लेबाजों को विपक्षी स्पिनरों को संभालना मुश्किल हो रहा था. आर प्रेमदासा स्टेडियम में असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेल्लालेज और वानिंदु हसरंगा की गेंदबाजी तिकड़ी ने प्रभावी गेंदबाजी की. एक समय पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (79/3) था, लेकिन पारी जल्द ही ढह गई क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 7 विकेट केवल 28 रनों के अंतराल में खो दिए.
AUSTRALIA IN THE LAST 4 ODIs:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 14, 2025
- Lost vs Pakistan.
- Lost vs Pakistan.
- Lost vs Sri Lanka.
- Lost vs Sri Lanka.
HUGE ISSUES FOR WORLD CHAMPIONS AHEAD OF CHAMPIONS TROPHY 🏆 pic.twitter.com/f33pA4U0Dj
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कंगारुओं की बड़ी हार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है. आगामी आईसीसी मेगा इवेंट की तैयारियों को परखने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ यह 2 मैचों की सीरीज खेली थी. लेकिन, उसे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने वाले टीम श्रीलंका से सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
An all-round display from Sri Lanka seals a thumping ODI series sweep against Australia 🙌#SLvAUS 📝: https://t.co/ODpAos3Qz7 pic.twitter.com/eIBI15m4RA
— ICC (@ICC) February 14, 2025
5 मैच विनर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
2 बार की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता ऑस्ट्रेलिया को आगामी टूर्नामेट से पहले कई बड़े झटके लगे हैं, क्योंकि उनके 5 मैन विनर खिलाड़ी - कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस जो प्रोविजनल टीम में थे, प्रतियोगिता से बाहर हो गए है. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ इस हार के बाद से कंगारुओं का आत्मविश्वास जाहिर तौर पर डगमगाया होगा, क्योंकि उन्हें श्रीलंका जैसी पिचों पर ही पाकिस्तान में खेलना है.