ETV Bharat / state

दिल्ली-नोएडा के आसपास जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, GDA करेगा 200 से अधिक संपत्तियों की नीलामी - GHAZIABAD PROPERTY NEWS

गाजियाबाद में घर, शॉपिंग, दुकान व बिजनेस आदि के लिए जमीन खरीदने का सुनहरा मौका है.

जमीन खरीदने का सुनहरा मौका
जमीन खरीदने का सुनहरा मौका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2025, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इंडस्ट्री, बिजनेस या फिर घर बनाने के लिए जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नीलामी के माध्यम से औद्योगिक, आवासीय और व्यावसायिक आदि भूखंडों को नीलामी के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जीडीए की गाजियाबाद में कई ऐसी संपत्तियां है, जो कि लंबे समय से बिकी नहीं है. ऐसे में आप नीलामी में शामिल होकर अपनी मनपसंद संपत्ति खरीद सकते हैं.

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 17 फरवरी को हिंदी भवन में नीलामी का आयोजन किया जाएगा. साल 2025 की ये पहली नीलामी है. नीलामी में जीडीए 200 से अधिक विभिन्न प्रकार की संपत्तियों को रखेगा. नीलामी में बोली लगाकर संपत्ति को खरीदा जा सकता है. हालांकि, नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात के नीलामी में शामिल होकर संपत्तियों की बोली लगाकर खरीद सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2025 रखी गई थी, लेकिन प्राधिकरण ने अब अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 फरवरी 2025 कर दिया है.

"गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों की नीलामी 17 फरवरी 2025 को निर्धारित है. इसमें आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 12 फरवरी 2025 निर्धारित थी. सन्त रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 17 फरवरी 2025 कर दिया गया है. एचडीएफसी बैंक की शाखा से आवेदन फार्म ले सकते हैं."-पीके सिंह, अपर सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

इन जगहों की संपत्तियों की होगी निलामी: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा इंदिरापुरम, कर्पूरीपुरम, शास्त्री नगर, कोयल एन्क्लेव, मधुबन बापूधाम, इंद्रप्रस्थ, प्रताप विहार, कौशांबी, तुलसी निकेतन आदि क्षेत्रों की संपत्तियों को नीलामी के माध्यम से बेचेगा.

नीलामी के माध्यम से आवासीय भूखंड, औद्योगिक भूखंड, व्यावसायिक भूखंड, कन्वेनिएंट शॉपिंग भूखंड, दुकान भूखंड, ग्रुप हाउसिंग भूखंड, मल्टीप्लेक्स भूखंड, ओल्ड ऐज होम भूखंड, सामुदायिक केंद्र भूखंड, गैलरी भूखंड, पेट्रोल पंप भूखंड, शिक्षण संस्थान भूखंड, नर्सिंग होम भूखंड आदि को जीडीए विक्रय करेगा.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: घर खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब कहीं भी करा सकते हैं प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन
  2. गाजियाबाद में बढ़े प्रॉपर्टी के दाम, नई सर्किल रेट लागू, जानें कौन इलाका सबसे सस्ता और महंगा -

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इंडस्ट्री, बिजनेस या फिर घर बनाने के लिए जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नीलामी के माध्यम से औद्योगिक, आवासीय और व्यावसायिक आदि भूखंडों को नीलामी के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जीडीए की गाजियाबाद में कई ऐसी संपत्तियां है, जो कि लंबे समय से बिकी नहीं है. ऐसे में आप नीलामी में शामिल होकर अपनी मनपसंद संपत्ति खरीद सकते हैं.

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 17 फरवरी को हिंदी भवन में नीलामी का आयोजन किया जाएगा. साल 2025 की ये पहली नीलामी है. नीलामी में जीडीए 200 से अधिक विभिन्न प्रकार की संपत्तियों को रखेगा. नीलामी में बोली लगाकर संपत्ति को खरीदा जा सकता है. हालांकि, नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात के नीलामी में शामिल होकर संपत्तियों की बोली लगाकर खरीद सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2025 रखी गई थी, लेकिन प्राधिकरण ने अब अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 फरवरी 2025 कर दिया है.

"गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों की नीलामी 17 फरवरी 2025 को निर्धारित है. इसमें आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 12 फरवरी 2025 निर्धारित थी. सन्त रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 17 फरवरी 2025 कर दिया गया है. एचडीएफसी बैंक की शाखा से आवेदन फार्म ले सकते हैं."-पीके सिंह, अपर सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

इन जगहों की संपत्तियों की होगी निलामी: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा इंदिरापुरम, कर्पूरीपुरम, शास्त्री नगर, कोयल एन्क्लेव, मधुबन बापूधाम, इंद्रप्रस्थ, प्रताप विहार, कौशांबी, तुलसी निकेतन आदि क्षेत्रों की संपत्तियों को नीलामी के माध्यम से बेचेगा.

नीलामी के माध्यम से आवासीय भूखंड, औद्योगिक भूखंड, व्यावसायिक भूखंड, कन्वेनिएंट शॉपिंग भूखंड, दुकान भूखंड, ग्रुप हाउसिंग भूखंड, मल्टीप्लेक्स भूखंड, ओल्ड ऐज होम भूखंड, सामुदायिक केंद्र भूखंड, गैलरी भूखंड, पेट्रोल पंप भूखंड, शिक्षण संस्थान भूखंड, नर्सिंग होम भूखंड आदि को जीडीए विक्रय करेगा.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: घर खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब कहीं भी करा सकते हैं प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन
  2. गाजियाबाद में बढ़े प्रॉपर्टी के दाम, नई सर्किल रेट लागू, जानें कौन इलाका सबसे सस्ता और महंगा -
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.