ETV Bharat / sports

जोकोविच का बड़ा दावा, बोले- ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 से पहले खाने में दिया गया था जहर - NOVAK DJOKOVIC

नोवाक जोकोविच का दावा है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 से पहले कोविड डिटेंशन कैंप में उन्हें जहर दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर.

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्ली : सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंडस्लेम ओस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले एक बड़ा दावा करते हुए दुनिया भर में सनसनी मचा दी है. इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 की पूर्व संध्या पर मेलबर्न में कुछ समय के लिए डिटेन किए जाने के दौरान उन्हें खाने में 'जहर' दिया गया था.

2022 में दिया गया था जहर
37 वर्षीय जोकोविच ने गुरुवार को GQ पत्रिका में छपे एक लंबे इंटरव्यू में बताया, 'मुझे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. और मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे कुछ ऐसा खाना खिलाया गया था, जिससे मुझे जहर मिला'.

कोविड वैक्सिन लेने से किया था मना
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 में भाग लेने के लिए पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी मेलबर्न पहुंचे थे. लेकिन, उन्होंने कोविड वैक्सिन लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनका वीजा रद्द कर दिया था. इसके बाद उन्हें डीटेन कर एक होटल में रखा गया था, क्योंकि वे वहां रहने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन, बाद में उन्हें ऑस्ट्रेलिया छोड़कर अपने देश वापस लौटना पड़ा था.

खाने में दिया गया था सीसा और पारा
जोकोविच ने बताया, 'जब मैं सर्बिया वापस आया, तो मुझे कुछ पता चला. मैंने यह बात कभी किसी को सार्वजनिक रूप से नहीं बताई, लेकिन पता चला कि मेरे शरीर में भारी धातु का स्तर बहुत अधिक था. मेरे शरीर में सीसा था, सीसा (lead) और पारा (mercury) का स्तर बहुत अधिक था'.

रविवार से ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में खेलेंगे
जोकोविच रविवार को शुरू हो रहे सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम इवेंट पर 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगे. दुनिया में 7वें स्थान पर काबिज 24 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने 2024 में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता, लेकिन 2017 के बाद पहली बार कोई मेजर जीतने में विफल रहे हैं.

यदि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब जीतने में सफल होते हैं तो यह उनका 100वां करियर खिताब होगा, और ओपन युग में वह जिमी कोनर्स (109) और रोजर फेडरर (103) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंडस्लेम ओस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले एक बड़ा दावा करते हुए दुनिया भर में सनसनी मचा दी है. इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 की पूर्व संध्या पर मेलबर्न में कुछ समय के लिए डिटेन किए जाने के दौरान उन्हें खाने में 'जहर' दिया गया था.

2022 में दिया गया था जहर
37 वर्षीय जोकोविच ने गुरुवार को GQ पत्रिका में छपे एक लंबे इंटरव्यू में बताया, 'मुझे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. और मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे कुछ ऐसा खाना खिलाया गया था, जिससे मुझे जहर मिला'.

कोविड वैक्सिन लेने से किया था मना
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 में भाग लेने के लिए पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी मेलबर्न पहुंचे थे. लेकिन, उन्होंने कोविड वैक्सिन लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनका वीजा रद्द कर दिया था. इसके बाद उन्हें डीटेन कर एक होटल में रखा गया था, क्योंकि वे वहां रहने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन, बाद में उन्हें ऑस्ट्रेलिया छोड़कर अपने देश वापस लौटना पड़ा था.

खाने में दिया गया था सीसा और पारा
जोकोविच ने बताया, 'जब मैं सर्बिया वापस आया, तो मुझे कुछ पता चला. मैंने यह बात कभी किसी को सार्वजनिक रूप से नहीं बताई, लेकिन पता चला कि मेरे शरीर में भारी धातु का स्तर बहुत अधिक था. मेरे शरीर में सीसा था, सीसा (lead) और पारा (mercury) का स्तर बहुत अधिक था'.

रविवार से ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में खेलेंगे
जोकोविच रविवार को शुरू हो रहे सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम इवेंट पर 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगे. दुनिया में 7वें स्थान पर काबिज 24 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने 2024 में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता, लेकिन 2017 के बाद पहली बार कोई मेजर जीतने में विफल रहे हैं.

यदि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब जीतने में सफल होते हैं तो यह उनका 100वां करियर खिताब होगा, और ओपन युग में वह जिमी कोनर्स (109) और रोजर फेडरर (103) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.