नई दिल्ली : सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंडस्लेम ओस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले एक बड़ा दावा करते हुए दुनिया भर में सनसनी मचा दी है. इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 की पूर्व संध्या पर मेलबर्न में कुछ समय के लिए डिटेन किए जाने के दौरान उन्हें खाने में 'जहर' दिया गया था.
2022 में दिया गया था जहर
37 वर्षीय जोकोविच ने गुरुवार को GQ पत्रिका में छपे एक लंबे इंटरव्यू में बताया, 'मुझे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. और मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे कुछ ऐसा खाना खिलाया गया था, जिससे मुझे जहर मिला'.
Novak Djokovic claims he was poisoned during Covid detention before Australian Open. pic.twitter.com/HFBloNiHIS
— The Gorilla (News & Updates) (@iGorilla19) January 10, 2025
कोविड वैक्सिन लेने से किया था मना
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 में भाग लेने के लिए पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी मेलबर्न पहुंचे थे. लेकिन, उन्होंने कोविड वैक्सिन लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनका वीजा रद्द कर दिया था. इसके बाद उन्हें डीटेन कर एक होटल में रखा गया था, क्योंकि वे वहां रहने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन, बाद में उन्हें ऑस्ट्रेलिया छोड़कर अपने देश वापस लौटना पड़ा था.
Djokovic claims that he was poisoned with heavy metals while waiting in detention centre (for entering the country without a vaccine) in Australia in 2022. 🤯🤯 pic.twitter.com/3kg2tz6N93
— Shashanka Rao (@shashankasrao) January 9, 2025
खाने में दिया गया था सीसा और पारा
जोकोविच ने बताया, 'जब मैं सर्बिया वापस आया, तो मुझे कुछ पता चला. मैंने यह बात कभी किसी को सार्वजनिक रूप से नहीं बताई, लेकिन पता चला कि मेरे शरीर में भारी धातु का स्तर बहुत अधिक था. मेरे शरीर में सीसा था, सीसा (lead) और पारा (mercury) का स्तर बहुत अधिक था'.
Novak Djokovic claims he was poisoned during his contentious stay in Australia. Woah. https://t.co/rKSYaN68Tx pic.twitter.com/djx2JNQgbk
— Alexandros Marinos 🏴☠️ (@alexandrosM) January 9, 2025
रविवार से ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में खेलेंगे
जोकोविच रविवार को शुरू हो रहे सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम इवेंट पर 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगे. दुनिया में 7वें स्थान पर काबिज 24 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने 2024 में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता, लेकिन 2017 के बाद पहली बार कोई मेजर जीतने में विफल रहे हैं.
Nighttime magic in Melbourne 💫 pic.twitter.com/CsJHfN3SAY
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 9, 2025
यदि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब जीतने में सफल होते हैं तो यह उनका 100वां करियर खिताब होगा, और ओपन युग में वह जिमी कोनर्स (109) और रोजर फेडरर (103) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.