हैदराबाद: उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. इसके साथ ही घने कोहरे का भी प्रकोप है. इससे विमान सेवा, ट्रेनों के परिचालन और लोगों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है. दुरंतो जैसी कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है.
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अगले दो तीन दिनों के दौरान तापमान में बढ़ेगा लेकिन इसके बार फिर तेजी से इसमें गिरावट आएगी. वहीं हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठिठुरन और बढ़ेगी.
#WATCH | Madhya Pradesh: A layer of fog blankets Gwalior city as the cold wave grips the city. pic.twitter.com/glY8WhlTRZ
— ANI (@ANI) January 11, 2025
शीत लहर की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आज शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है.
कोहर का प्रकोप
अगले दो से तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह और रात के समय कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों अगले चार-पांच दिनों के दौरान घने कोहरे की संभावना है.
#WATCH | Visibility reduced to zero as a blanket of dense fog witnessed in parts of Delhi-NCR
— ANI (@ANI) January 11, 2025
(Visuals from Subroto Park) pic.twitter.com/D2oxrkvaSZ
इन इलाकों में बारिश के आसार
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण शनिवार और रविवार को उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. साथ ही आज आंधी, बिजली और ओलावृष्टि हो सकती है. साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस बीच उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में हल्की वर्षा की संभावना है.
इस बीच पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना. उत्तराखंड, पंजाब, दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की भी संभावना.
#WATCH | Odisha: People sit by a bonfire to keep themselves warm as mercury dips in Dhenkanal city. pic.twitter.com/sMqGWY24W8
— ANI (@ANI) January 11, 2025
उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश के आसार हैं. 13 जनवरी को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली गिरने की संभावना है. 12 से 14 जनवरी के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और 13 और 14 जनवरी को केरल और माहे में 12 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. 13 और 14 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है.