नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. इस घटना के बाद राजधानी में कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. आम आदमी पार्टी इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही है.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. बलात्कारियों और अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा है. सात साल की बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी हरकत होना बेहद चिंताजनक है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और गृह मंत्रालय पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन है, लेकिन उनकी प्राथमिकता में ये मामला नहीं आता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब और अनदेखी सहन नहीं करेंगे. भाजपा को गाली-गलौज छोड़कर कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.
BJP को मुख्यमंत्री चुनने में इतने दिन लग गए हैं, उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है।
— AAP (@AamAadmiParty) February 19, 2025
-@msisodia pic.twitter.com/Z7q3BTHXPQ
विधायक जरनैल ने जताई नाराजगी: तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है, लेकिन वह अपराध रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. आए दिन चोरी, लूट, फिरौती, हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. यह बेहद शर्मनाक स्थिति है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब गुस्से में हैं. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे दोषियों को सजा दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. स्थानीय लोगों ने भी इस घटना के बाद आक्रोश जताया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना है कि यदि कानून का भय होता, तो ऐसी घटनाएं नहीं होती. वहीं, पीड़िता के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है.
शपथ ग्रहण समारोह में जाने के सवाल पर कुछ बोलने से बचते दिखे: 27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है. 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को जीत की घोषणा के बाद 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है. इसमें देशभर से राजनेताओं व उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या आतिशी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है या नहीं और क्या वह जाएंगे. इस सवाल पर सिसोदिया कुछ कहने से बचते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता है. क्या खुद सिसोदिया शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे और क्या उनके पास आमंत्रण आया है इस पर उन्होंने कहा कि वह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें: