ETV Bharat / sports

सौरव गांगुली की कार का हुआ एक्सीडेंट, हाईवे पर तेज रफ्तार लॉरी ने मारी टक्कर - SOURAV GANGULY CAR ACCIDENT

सौरव गांगुली की जब एक इवेंट के लिए जा रहे थे, उस वक्त एक लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

Sourav Ganguly
सौरव गांगुली (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 21, 2025, 9:26 AM IST

Updated : Feb 21, 2025, 10:59 AM IST

वर्धमान: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई सचिव सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हो गया है. गांगुली की कार को एक तेज रफ्तार लॉरी ने टक्कर मारी दी. यह हादसा गुरुवार की रात को दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर हुआ, जिसमें सौरव गांगुली बाल-बाल बच गए. सूत्रों की मानें तो वह एक इवेंट में शामिल होने के लिए जा रहे थे, उसी समय उनके साथ ये हादसा हुआ.
एक्सीडेंट के बाद कैसी है सौरव गांगुली की हालत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरव गांगुली इस कार एक्सीडेंट में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. जब गांगुली अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ एक इवेंट के लिए जा रहे थे, उस वक्त अचानक एक तेज रफ्तार लॉरी ने हाईवे पर उनकी कार को टक्कर मार ली, लेकिन उनके ड्राइवर ने समय पर ब्रेक लगा दी, जिससे दादा को कोई नुकसान नहीं हुआ. वह पूरी तरह सुरक्षित है. उनके साथ-साथ उनकी गाड़ियों के काफिले में जो लोग शामिल थे, उनकी गाड़ियां आपस में टकरा गई लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई हैं.

सौरभ गांगुली का क्रिकेट करियर
आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने भारत के लिए सौरव गांगुली ने 1992 से लेकर 2008 तक क्रिकेट खेला है. उन्होंने इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेला है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 16 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 7212 रन बनाए हैं. इसके अलावा 311 वनडे मैचों की 300 पारियों में 22 शतक और 72 अर्धशतकों के साथ 1136 रन बनाए हैं.

इसके अलावा उन्होंने मीडियम पेसर के तौर पर भारत के लिए टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट भी हासिल किए हैं. सौरव गांगुली आज कल आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार खेल रही अफगानिस्तान की दक्षिण अफ्रीका से टक्कर, जानें मैच की पूरी जानकारी

वर्धमान: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई सचिव सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हो गया है. गांगुली की कार को एक तेज रफ्तार लॉरी ने टक्कर मारी दी. यह हादसा गुरुवार की रात को दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर हुआ, जिसमें सौरव गांगुली बाल-बाल बच गए. सूत्रों की मानें तो वह एक इवेंट में शामिल होने के लिए जा रहे थे, उसी समय उनके साथ ये हादसा हुआ.
एक्सीडेंट के बाद कैसी है सौरव गांगुली की हालत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरव गांगुली इस कार एक्सीडेंट में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. जब गांगुली अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ एक इवेंट के लिए जा रहे थे, उस वक्त अचानक एक तेज रफ्तार लॉरी ने हाईवे पर उनकी कार को टक्कर मार ली, लेकिन उनके ड्राइवर ने समय पर ब्रेक लगा दी, जिससे दादा को कोई नुकसान नहीं हुआ. वह पूरी तरह सुरक्षित है. उनके साथ-साथ उनकी गाड़ियों के काफिले में जो लोग शामिल थे, उनकी गाड़ियां आपस में टकरा गई लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई हैं.

सौरभ गांगुली का क्रिकेट करियर
आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने भारत के लिए सौरव गांगुली ने 1992 से लेकर 2008 तक क्रिकेट खेला है. उन्होंने इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेला है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 16 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 7212 रन बनाए हैं. इसके अलावा 311 वनडे मैचों की 300 पारियों में 22 शतक और 72 अर्धशतकों के साथ 1136 रन बनाए हैं.

इसके अलावा उन्होंने मीडियम पेसर के तौर पर भारत के लिए टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट भी हासिल किए हैं. सौरव गांगुली आज कल आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार खेल रही अफगानिस्तान की दक्षिण अफ्रीका से टक्कर, जानें मैच की पूरी जानकारी
Last Updated : Feb 21, 2025, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.