कराची (पाकिस्तान) : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नेशनल स्टेडियम, कराची में 107 रनों से हराया. रियान रिकेल्टन के शतक के बाद रबाडा के 3 विकेट की बदौलत, दक्षिण अफ्रीका ने मेगा इवेंट में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम ग्रुप-बी की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गया है.
दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए रयान रिकेल्टन ने शानदार शतक जड़ा. रिकेल्टन के शतक और कप्तान टेम्बा बावुमा (76 गेंदों पर 58 रन), रासी वैन डेर डुसेन (46 गेंदों पर 52 रन) और एडेन मार्कराम (34 गेंदों पर नाबाद 50) के शानदार अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 315 का स्कोर बनाया.
Clinical South Africa breeze past Afghanistan with a neat all-round show 👊#ChampionsTrophy #AFGvSA ✍️: https://t.co/AixKlxVlha pic.twitter.com/ClRyPwAH5v
— ICC (@ICC) February 21, 2025
अफ्रीका द्वारा दिए गए 316 रन के लक्ष्य के जवाब में हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में महज 208 रन पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान ने नियमित रूप से विकेट खो दिए और ऐसा कभी नहीं लगा कि वह रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा कर पाएगा. रहमत शाह एकमात्र ऐसे अफगान बल्लेबाज रहे, जो अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना कर पाए, लेकिन वे भी अपने छठे वनडे शतक से चूक गए और 90 रन पर रबाडा का शिकार बने.
रिकलटन रहे जीत के हीरो
अफगानिस्तान पर दक्षिण अफ्रीका की इस धमाकेदार जीत के हीरो बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रियान रिकलटन रहें. रिकलटन ने 106 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई. उनकी इस शानदार शतकीय पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
Ryan Rickelton anchored South Africa's innings with a brilliant century and wins the @aramco POTM Award 🎖️ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Kostciz7Au
— ICC (@ICC) February 21, 2025
अफ्रीकी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने शुरुआत से ही अफगान बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर कोई बड़ी साझेदारी नहीं पनपने दी. अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाड़ा रहे, जिन्होंने 8.3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके. लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर को 2-2 सफलता हाथ लगी.
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 21, 2025
🇿🇦 Rabada picks up 3 wickets as South Africa bowls out Afghanistan for 208 runs 💪.
A fantastic all-round performance in the first match of Group B by the Proteas 🏏🔥. #WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy #AFGvSA pic.twitter.com/qWa7BG9Y2b