नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हुई बूंदाबांदी के बाद थोड़ी ठंड महसूस की गई. वहीं शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो की सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं हवा में नमी का स्तर 39 से 96 प्रतिशत रहा. 22 और 23 फरवरी को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में कमी आई है.
प्रदूषण का स्तर सुधरा: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 127 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 83, गुरुग्राम 124, गाजियाबाद में 93, ग्रेटर नोएडा में 89 और नोएडा में एक्यूआई 86 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आया नगर 78, नजफगढ़ में 85, पूसा में 88, शादीपुर में 81, अलीपुर में 151, अशोक विहार में 144, बवाना में 182, बुराड़ी क्रॉसिंग 140, मथुरा रोड में 114 और चांदनी चौक में एक्यूआई 140 रहा.
इन इलाकों में भी स्थिति सामान्य: वहीं डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 102, द्वारका सेक्टर 8 में 105, आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में 108, आईटीओ में 141, जहांगीरपुरी में 146, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 122, लोधी रोड में 133, मुंडका में 165, नरेला में 151, नॉर्थ कैंपस डीयू में 102, पटपड़गंज में 128, पंजाबी बाग में 137, आरके पुरम में 101, सिरी फोर्ट में 130 और वजीरपुर में एक्यूआई 182 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-