नई दिल्ली: आज शनिवार 11 जनवरी, 2025 को आपके शहर में बैंक खुले हैं या बंद हैं? चूंकि आज महीने का दूसरा शनिवार है. इसलिए पूरे देश में बैंक नहीं खुलेंगे. यह भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों का अनुपालन करता है, जिसके अनुसार बैंकों को महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मनानी होती है.
फिजिकल ब्रांच बंद रहेंगी. हालांकि ATM, ऑनलाइन बैंकिंग और अन्य डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी. जिन ग्राहकों को बैंक में शारीरिक रूप से जाना है, उन्हें किसी अन्य कार्यदिवस या अगले शनिवार, जो महीने का तीसरा शनिवार है. इसके लिए अपनी यात्रा का समय निर्धारित करना चाहिए, जब बैंक खुले हों.
दूसरे और तीसरे शनिवार के अलावा सभी बैंक रविवार, राष्ट्रीय अवकाश और क्षेत्रीय अवकाशों पर बंद रहते हैं, जो राज्य दर राज्य अलग-अलग हो सकते हैं. जनवरी में कुल 13 बैंक अवकाश हैं, जिनमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल हैं.
जनवरी 2025 में अन्य बैंक अवकाश
- 11 जनवरी- मिशनरी दिवस/इमोइनु इराटपा/दूसरा शनिवार (इंफाल, आइजोल में बैंक बंद रहेंगे)
- 12 जनवरी- रविवार
- 14 जनवरी-मकर संक्रांति/उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/माघ बिहू/हजरत अली का जन्मदिन (अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, ईटानगर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे)
- 15 जनवरी-तिरुवल्लुवर दिवस (चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे)
- 16 जनवरी-उझावर थिरुनल (चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे)
- 19 जनवरी-रविवार
- 23 जनवरी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन/वीर सुरेंद्रसाई जयंती (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता)
- 25 जनवरी- चौथा शनिवार
- 26 जनवरी- रविवार, गणतंत्र दिवस